PSL 2025: चैन से बिरयानी भी न खाएं बाबर आजम? पीएसएल ओपनिंग सेरेमनी के बाद बुरी तरह हुए ट्रोल, जानें पूरा मामला
PSL 2025 Opening Ceremony: बाबर आजम समेत कई पाकिस्तान खिलाड़ी खराब फिटनेस की वजह से कई बार ट्रोल हो चुके हैं. अब वे एक बार फिर से फैंस के निशाने पर आ गए हैं.

PSL 2025 Opening Ceremony: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज हो चुका है. सीजन का पहला मैच लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पेशावर जालमी का पहला मैच क्वेटा से है. यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. इससे पहले बाबर आजम फैंस के निशाने पर आ गए. उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.
दरअसल पीएसएल 2025 के लिए ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. इससे पहले पेशावर जाल्मी के जावेद अफरीदी ने खिलाड़ियों के लिए एक दावत का आयोजन किया. इसमें खिलाड़ियों के लिए डिनर की व्यवस्था की गई थी. डिनर में नॉनवेज खाना भी था. इस दौरान बाबर आजम बिरयानी खाते हुए नजर आए. बाबर के बिरयानी खाने की वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार शेयर की जा चुकी है. सोशल मीडिया यूजर्स ने बाबर को फिटनेस का ध्यान न रखने के लिए ट्रोल कर दिया.
बाबर आजम की टीम कब और किससे खेलेगी मैच -
बाबर की पेशावर का पहला मैच शनिवार को है. यह मुकाबला रावलपिंडी में क्वेटा के खिलाफ होगा. इसके बाद उसका अगला मैच इस्लामाबाद से है. यह मैच सोमवार को खेला जाएगा. इसी तरह पेशावर का आखिरी लीग मैच लाहौर कलंदर्स से होगा. यह मैच 9 मई को रावलपिंडी में खेला जाएगा.
World class Professional Cricket!#BabarAzam pic.twitter.com/uqPzSKzOnP
— H.K (@people_voiccee) April 10, 2025
Look at the state of these premium players. Tomorrow, Pakistan's premier tournament begins, and their plates are loaded with carbohydrates.
— M (@anngrypakiistan) April 10, 2025
There’s no seriousness from the PCB, the franchises, or the players. No wonder they’re so unfit. Unreal.
pic.twitter.com/hu8jGNzM6f
पीएसएल में बाबर आजम का ऐसा रहा है प्रदर्शन -
बाबर आजम ने पीएसएल में अभी तक 90 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 3504 रन बनाए हैं. बाबर ने पीएसएल में 2 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस लीग में तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: दिल्ली के तूफान में फंसे मुंबई के खिलाड़ियों को रोहित ने बचाया! सामने आया वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















