बाबर आजम पर कराया गया काला जादू, पाकिस्तानी मौलाना ने बताया क्यों नहीं बन रहे रन; वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप
Babar Azam Black Magic: बाबर आजम पर काला जादू किया गया है. एक पाकिस्तानी मौलाना का यही दावा है और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अगले महीने एशिया कप होना है, कुछ महीनों बाद 2026 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. 2 बड़े टूर्नामेंट, लेकिन पाकिस्तान की टी20 टीम में बाबर आजम का नाम दूर-दूर तक शामिल नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम पिछली 72 पारियों में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं. पाक टीम के प्रदर्शन को देख पाकिस्तानी फैंस भी बौखलाने लगे हैं, क्योंकि एक वीडियो में दावा किया गया है कि बाबर आजम पर काला जादू किया गया है.
बाबर आजम पर काला जादू
एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उसमें एक पाकिस्तानी मौलाना दावा कर रहा है कि, "बाबर आजम को बुरी नजर लगी है और उनपर जादू किया गया है. उनपर किया गया जादू एक तरह का नहीं है बल्कि कई तरह का है." इसी बीच इंटरव्यू के होस्ट ने कहा कि बाबर आजम पर काला जादू भी किया गया है.
View this post on Instagram
एक साल के भीतर बदला सबकुछ
अभी लगभग एक साल पहले की ही बात है जब बाबर आजम पाकिस्तान की टी20 और ODI टीम के कप्तान हुआ करते थे. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 तक भी नहीं जा पाया था और उसे USA के हाथों भी हार झेलनी पड़ी. उससे पहले 2023 ODI वर्ल्ड कप में भी पाक टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. अक्टूबर 2024 में आखिरकार उन्होंने टी20 और वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
बाबर आजम ने आखिरी बार कोई अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच दिसंबर 2024 में खेला था. उसके बाद पाक टीम चार टी20 सीरीज खेल चुकी है, जिनसे बाबर आजम को बाहर ही रखा गया है. अब एशिया कप 2025 भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है और खराब फॉर्म और आंकड़ों के चलते बाबर शायद ही एशिया कप स्क्वाड में जगह बना पाएं. उनकी ODI एवरेज भी एक समय 59 से ज्यादा हुआ करती थी, लेकिन अब वह गिरकर 54 पर आ गई है.
यह भी पढ़ें:
आमिर खान ने विराट से पूछा- कौन लगा सबसे मुश्किल गेंदबाज? किंग कोहली ने इस बॉलर का लिया नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















