Pakistan Playing 11: दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, कई नए चेहरों को मिली जगह
PAK vs ENG 2nd Test: पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए थे. अब दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया गया है.
Pakistan Playing 11 vs England 2nd Test: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कल यानी 15 अक्टूबर से मुल्तान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए थे. अब दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया गया है. इसमें कई नए चेहरे शामिल हैं.
पूर्व कप्तान बाबर आजम, स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को टीम से छुट्टी कर दी गई थी. इन तीनों को पहले टेस्ट में हार के बाद ड्रॉप किया गया है. वहीं कई नए चेहरों को टीम में जगह दी गई थी. अब प्लेइंग इलेवन में भी कई नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- अब्दुल्लाह शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद.
इंग्लैंड ने भी कर दिया है दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई. स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए पिछले चार टेस्ट मिस किए. इंग्लिश टीम में कुल दो बदलाव दिखाई दिए. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में ओली पोप इंग्लिश टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि अब स्टोक्स की वापसी हो गई है. वहीं दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स को रेस्ट दिया गया. टीम में तेज गेंदबाज मैट पॉट्स की वापसी हुई है.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्से, मैट पॉट्स, जैक लीच और शोएब बशीर.