Pakistan Cricket In 2022: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए घर में ही शर्मनाक रहा ये साल, 7 में से एक टेस्ट में भी नहीं मिली जीत
पाकिस्तान ने साल 2022 में अपनी घरेलू सरजमीं पर 7 टेस्ट मैच खेले, लेकिन बाबर आजम की टीम को अपने घरेलू मैदान पर इस साल एक भी जीत नसीब नहीं हुई.

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा. दरअसल, बाबर आजम की टीम को अपने घरेलू मैदान पर इस साल एक भी जीत नसीब नहीं हुई. पाकिस्तान ने साल 2022 में अपनी घरेलू सरजमीं पर 7 टेस्ट मैच खेले. पाकिस्तान को 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. इस तरह पाकिस्तानी टीम के अपनी घरेलू सरजमीं पर इस साल टेस्ट मैचों में जीत से महरूम रहना पड़ा.
बाबर आजम की टीम के लिए शर्मनाक रहा साल
इसके अलावा पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि साल 2022 में पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए नतीजे अच्छे नहीं रहे. खासकर, घरेलू मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में टीम ने फैंस को निराश किया.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ड्रॉ पर छूटा कराची टेस्ट
फिलहाल, पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की सीरीज खेल रही हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा. वहीं, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की पहली पारी 438 रनों पर सिमटी. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 161 रनों की पारी खेली. पाकिस्तानी कप्तान ने 280 गेंदों पर 161 रन बनाए. बाबर आजम के अलावा आगा सलमान ने शतक बनाया. आगा सलमान ने 155 गेंदों पर 103 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे दिन 9 विकेट पर 612 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. न्यूजीलैंड के लिए पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद दोहरा शतक बनाया. केन विलियमसन 395 गेंदों पर 200 रन बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 338 रनों पर घोषित की. जिसके बाद न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में तकरीबन 15 ओवर में 138 रन बनाने थे. अंपायर ने खराब रौशनी के कारण जिस वक्त खेल रोका, उस वक्त न्यूीजलैंड की टीम 7.3 ओवर में 1 विकेट पर 61 रन बना चुकी थी.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL
















