एक्सप्लोरर
NZ vs ENG: कप्तान जो रूट और रोरी बर्न्स ने जड़ा शतक, इंग्लैंड की हुई मैच में वापसी
स्टंप्स के समय कप्तान रूट के अलावा ओली पोप 19 गेंदों पर चार रन बनाकर नाबाद लौटे. रूट ने अब तक 278 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए हैं.

बर्न्स (101) और कप्तान जोए रूट (नाबाद 114) के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां सेडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 269 रन का स्कोर बना लिया है. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 375 रन का अच्छा स्कोर बनाया था और इस लिहाज से इंग्लैंड अभी कीवी टीम के स्कोर से 106 रन पीछे है. स्टंप्स के समय कप्तान रूट के अलावा ओली पोप 19 गेंदों पर चार रन बनाकर नाबाद लौटे. रूट ने अब तक 278 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए हैं. इंग्लैंड ने इससे पहले, अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 39 रन से आगे खेलना शुरू किया. बर्न्स और रूट ने तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. बर्न्स टीम के 201 रन के स्कोर पर आउट हुए. बर्न्स के करियर का यह दूसरा शतक है. उन्होंने 209 गेंदों पर 15 चौके लगाए. बर्न्स के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने 245 के स्कोर पर बेन स्टोक्स (26) का और 262 के स्कोर पर अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे जैक क्रॉवली (1) का विकेट गंवा दिया. रूट ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और अपने टेस्ट करियर का 17 वां शतक पूरा किया. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दो और मैट हेनरी तथा नील वेगनर को अब तक एक-एक सफलता मिली है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL


















