Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड का घातक खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, अब बदल गई है टीम
New Zealand Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले करारा झटका लगा है. टीम के घातक गेंदबाज बेन सियर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

New Zealand Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले करारा झटका लगा है. टीम के गेंदबाज बेन सियर्स चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड ने सियर्स की जगह जैकब डफी को टीम में शामिल किया है. वे पाकिस्तान में चल रही त्रिकोणीय सीरीज का हिस्सा हैं. सियर्स चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है. न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच पाकिस्तान से है. यह मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी करके जानकारी शेयर की. बोर्ड ने बताया बेन सियर्स की मांसपेशियों में खिंचाव है. वे चोटिल हैं. सियर्स इसी वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाएंगे. सियर्स बाएं पैर में दिक्कत है. वे कराची में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे. सियर्स बुधवार को ट्रेनिंग के दौरान दिक्कत का सामना करते दिखे. उनकी रिकवरी में कम से कम 2 हफ्ते लगेंगे.
सियर्स की जगह डफी को मिला मौका -
न्यूजीलैंड ने सियर्स के बाहर होने के बाद जैकब डफी को टीम में शामिल किया है. वे न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 10 वनडे मैच खेल चुके हैं. डफी ने इस दौरान 18 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में 41 रन देकर 3 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. डफी 18 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 19 विकेट लिए हैं.
त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन -
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान में है. यहां त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 78 रनों से हराया था. उसने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से रौंदा था. अब वह फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कराची में शुक्रवार को फाइनल मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : GG W vs RCB W: आरसीबी को चैंपियन बना सकती हैं ये तीन खिलाड़ी, पिछले सीजन में भी दिखाया था कमाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















