IND vs BAN Test: भारत की टेस्ट टीम में सौरभ-नवदीप को मिली जगह, जडेजा-शमी हुए बाहर
IND vs BAN test: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम को मोहम्मद शमी और रविंद्र जड़ेजा के रूप में बड़ा झटका लगा है.

IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ के बाद भारतीय टीम अब टेस्ट सीरीज़ के लिए बिल्कुल तैयार दिखाई दे रही है. टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 14 दिसंबर, बुधवार से खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम को कई बड़े झटके लग चुके हैं. इस दौरे में शामिल किए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा अपनी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. अब टीम में उनकी जगह गेंदबाज़ नवदीप सैनी और ऑलराउंडर सौरभ कुमार को मौका मिला है. सौरभ कुमार को पहली बार भारतीय टीम की तरफ से कॉल आया है.
घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने वाले सौरभ कुमार को पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिल रहा है. 29 वर्षीय सौरभ हाल ही में बांग्लादेश-ए के खिलाफ खेली गई दो मैचों की सीरीज़ में शामिल थे. इस सीरीज़ में उन्हें अच्छा परफॉर्म किया था. अब इंडिया-ए के बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट टीम की तरफ से कॉल आया है.
अपडेट जारी है...
ये भी पढ़ें...
Source: IOCL
















