बेंगलुरु टेस्ट में हार के बीच टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, मोहम्मद शमी का दिखा एक्शन
Mohammed Shami: टीम इंडिया को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के बीच टीम इंडिया के लिए शमी के रूप में बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
Mohammed Shami Bowling: टीम इंडिया ने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से हार झेली. यह 1988 से न्यूजीलैंड की भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत रही. अब इस हार के बीच टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एक्शन में दिखाई दिए हैं. शमी की वापसी का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया था कि शमी के घुटने में सूजन में आ गई है, जिसके चलते उन्हें कुछ चीजें दोबारा से शुरू करनी पड़ रही हैं, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह हासिल नहीं कर सके.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शमी अपनी पूरी तीव्रता से गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं. भारतीय पेसर का यह वीडियो भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है. टीम इंडिया को नवंबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी खेलनी है, जिसके लिए शमी अहम गेंदबाज होंगे.
MOHAMMAD SHAMI BOWLING. 🔥pic.twitter.com/5DQiB4rU0A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2024
हालांकि अभी शमी की वापसी पर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन उन्हें पूरी तीव्रता से गेंदबाजी करता देख यह कहा जा सकता है कि अब वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. टीम इंडिया में वापसी करने से पहले शमी रणजी ट्र्रॉफी के मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया में शमी की वापसी कब होती है.
करीब एक साल पहले खेला था आखिरी मैच
बता दें मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 19 नवंबर, 2023 में खेला था, जो वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल था. इसके बाद से शमी लगातार मैदान पर वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें...
'वह रो रहे थे...' SKY ने बताया शतक के बाद कैसा था सरफराज खान के पिता का रिएक्शन