Pakistan Cricket: कौन है Pakistan का सबसे नाटकखोर खिलाड़ी? बात-बात पे करता है चोट का बहाना
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट के अंदर कई महीनों से उथल-पुथल मची हुई है. बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ क्रिकेट जगत को हैरत में डाल दिया है.
Mohammad Rizwan New Captain Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों खूब उथल-पुथल मची हुई है. बाबर आजम को कुछ समय पहले ही दोबारा वनडे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने पाक टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया है. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम सामने आया है कि कप्तानी उन्हें सौंपी जा सकती है. रिजवान की बात करें तो वो अक्सर मैदान में उन्हें चोट का बहाना करते देखा गया है.
पाक टीम का सबसे बड़ा नाटकखोर
मोहम्मद रिजवान चाहे विकेटकीपिंग कर रहे हों, बैटिंग या फिर रनिंग. वो समय-समय पर ऐसे दर्शाते हैं जैसे उन्हें क्रैम्प आ गया हो. ऐसी एक मजेदार घटना 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी. पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच हो रहा था, जिसमें पाक टीम को जीत के लिए 345 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. एक तरफ रिजवान ने 131 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं अब्दुल्ला शफीक ने भी 113 रन बनाकर पाकिस्तान को जीतने में मदद की थी.
मगर इस मैच के दौरान रिजवान ने एक मौके पर आगे बढ़ कर छक्का लगाया, लेकिन अगले ही पल वो दर्द से कराहते हुए मैदान पर ही गिर पड़े. यह घटना इतनी मजेदार और नकली लग रही थी कि कमेंट्री के दौरान साइमन डूल ने भी कहा कि रिजवान को मूवीज में काम करना चाहिए.
एक्टिंग की बात खुद की स्वीकार
पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच हो रहा था. रिजवान ने रचिन रवींद्र की गेंद पर स्वीप शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद को मिस कर गए थे. रिजवान ऐसी पोजीशन में थे कि उन्होंने क्रीज में बने रहने के लिए दोनों पैरों को चौड़ा दिया था. पहले वो ठीक दिख रहे थे, लेकिन जैसे ही कीपर ने स्टम्पिंग की अपील की, वैसे ही रिजवान ने चोट का बहाना बनाया. जब वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ हुई घटना के बाद रिजवान ने खुद स्वीकार किया था कि उनकी चोट कभी असली होती है तो वो कभी-कभी एक्टिंग कर लेते हैं.
यह भी पढ़ें: