जो रूट फिर बने नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज, ICC की ताजा रैंकिंग में गिल-पंत-जायसवाल को तगड़ा झटका; जानें अपडेट
ICC Men's Test Batting Rankings: आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की लेटेस्ट रैंकिंग जारी कर दी हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग पर काफी असर पड़ा है.

ICC Test Batting Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के बाद आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग सामने आ गई हैं. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज आईसीसी मेन्स टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में फिर एक बार टॉप पर हैं. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ ही उपकप्तान ऋषभ पंत और ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है.
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जो रूट 888 पॉइंट्स के साथ फिर एक बार नंबर वन बन गए हैं. वहीं इंग्लैंड के ही धाकड़ खिलाड़ी हैरी ब्रूक इस लिस्ट में 862 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. हैरी ब्रूक पिछली बार आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए थे, अब इस खिलाड़ी को दो स्थान का घाटा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 816 पॉइंट्स के साथ एक पायदान ऊपर आ गए हैं और रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं.
Star batter reclaims top spot in ICC Men's Test Rankings following a stellar performance at Lord's 👏https://t.co/W2lRQdbUMq
— ICC (@ICC) July 16, 2025
गिल-पंत-जायसवाल को झटका
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को घाटा हुआ है. कप्तान शुभमन गिल, जो एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद आईसीसी रैंकिंग में 16वें नंबर से 6वें पर आ गए थे. वहीं अब लॉर्ड्स टेस्ट के बाद गिल तीन स्थान नीचे खिसक गए हैं. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में गिल 765 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर आ गए हैं.
शुभमन गिल के अलावा ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल भी ताजा आईसीसी रैंकिंग में पीछे हो गए हैं. जायसवाल जो चौथे नंबर पर थे, वो अब 801 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं. वहीं ऋषभ पंत इस लिस्ट में 779 पॉइंट्स के साथ 7वें की जगह 8वें स्थान पर आ गए हैं.
ICC मेन्स टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 बल्लेबाज
1- जो रूट - इंग्लैंड - 888
2- केन विलियमसन - न्यूजीलैंड - 867
3- हैरी ब्रूक - इंग्लैंड - 862
4- स्टीव स्मिथ - ऑस्ट्रेलिया - 816
5- यशस्वी जायसवाल - भारत - 801
6- टेंबा बावुमा - दक्षिण अफ्रीका - 790
7- कमिंडु मेंडिस - श्रीलंका - 781
8- ऋषभ पंत - भारत - 779
9- शुभमन गिल - भारत - 765
10- जैमी स्मिथ- इंग्लैंड - 752
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















