IPL AUCTION: सबा करीम और ब्रैड हॉग ने आरसीबी के मैक्स्वेल को खरीदने को बताया जोखिम भरा फैसला
सबा करीम ने कहा मैक्स्वेल को आईपीएल में बहुत मौके दिए गए हैं लेकिन वो अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने कहा कि, आईपीएल के पिछले सत्र में भी पंजाब की टीम ने उन्हें मनचाहे क्रम पर बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके.

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग दोनों का मानना है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल की नीलामी में ग्लेन मैक्स्वेल को 14.25 करोड़ रुपए में खरीद कर बहुत बड़ा जोखिम लिया है. सबा और हॉग के अनुसार, पिछले कुछ समय में मैक्स्वेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है ऐसे में आरसीबी द्वारा उनपर लगाया गया ये दांव उलटा भी पड़ सकता है.
इससे पहले मैक्स्वेल को पिछले साल पंजाब किंग्स ने 10.75 रुपए की भारी भरकम राशि पर ख़रीदा था लेकिन आईपीएल 2020 में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. पिछले सीजन के 13 मैचों में वो केवल 108 रन ही बना पाए थे जिसके बाद पंजाब की टीम ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया था.
आईपीएल में मैक्स्वेल ने अब तक नहीं किया खास प्रदर्शन भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता रह चुके सबा करीम ने ग्लेन मैक्स्वेल को एक मैच विजेता खिलाड़ी बताया. हालांकि उन्होंने कहा कि, ये धुआंधार बल्लेबाज अब तक आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं कर सका है. सबा ने कहा, "कोई भी नहीं कह सकता मैक्स्वेल का प्रदर्शन कैसा होगा. आरसीबी ने ये बहुत बड़ा जोखिम लिया है, शायद इसके पीछे उनकी मंशा अपना मध्यक्रम मजबूत करना होगी. इसमें कोई शक नहीं है कि, मैक्स्वेल एक मैच विनर खिलाड़ी है और यही वजह है कि, शायद आज भी आईपीएल में आज भी उन्हें खरीदने की होड़ मची हुयी है. वो एक बहुत ही अद्भुत खिलाड़ी है, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ साथ वो ऑफस्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. साथ ही वो एक असाधारण फील्डर भी है. वो एक संपूर्ण खिलाड़ी है, लेकिन उनकी सार्थकता तभी साबित होगी जब वो एक मैच विनर के रूप में प्रदर्शन करेंगे. मैंने अब तक किसी भी आईपीएल टीम के लिए उन्हें ऐसा प्रदर्शन करते हुए नहीं देखा है."
नौ में से केवल दो आईपीएल में हुए हैं सफल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग का भी मानना है की इतनी बड़ी कीमत पर मैक्स्वेल को खरीद आरसीबी ने एक बहुत बड़ा जुआ खेला है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता आरसीबी ने उनको क्यों खरीदा है. अब तक खेले गए अपने नौ आईपीएल में से वो केवल दो में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. ये एक बहुत बड़ा जोखिम साबित हो सकता है. उम्मीद है वो इस बार अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे." साथ ही हॉग का मानना है कि आरसीबी ए.बी.डिविलियर्स को ऊपरी क्रम पर खिलाना चाहती है जिससे की दक्षिण अफ़्रीका का ये धुआंधार बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा ओवर का इस्तेमाल कर सके.
यह भी पढ़ें
निशानेबाज मनु भाकर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी, खेल मंत्री रिजिजु को करना पड़ा हस्तक्षेप
IPL 2021: पूरे सीज़न में खेलेंगे बांग्लादेशी क्रिकेटर, बोर्ड ने दी इजाज़त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















