RCB vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में पंजाब की हार, बेंगलुरु के काम आई आखिरी चाल; अंतिम ओवर में जीता मैच
IPL 2024 RCB vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है. दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने बेंगलुरु को जीत दिलाई.

Background
Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings Live: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा. वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी.
आरसीबी की टीम को जहां पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब की टीम अपना पिछला मैच जीत गई थी. ऐसे में अब अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी हर हाल में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
आरसीबी और पंजाब के बीच हेड-टू-हेड
बेंगलुरु और पंजाब के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक जितनी बार आमने-सामने आई हैं. पंजाब की टीम हावी रही है. बेंगलुरु अब तक 14 मैच जीती है तो पंजाब ने 17 मैचों में बाज़ी मारी है. इस बार भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
कुछ रोचक आंकड़े
आरसीबी इस मैदान पर पिछले पांच नाइट मैचों में से चार मैच हारी है.
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का बल्ला पंजाब किंग्स के खिलाफ खूब चलता है. प्लेसिस ने पंजाब के खिलाफ 54, 96, 87*, 48, 36*, 76, 88, 10 और 84 रनों की पारियां खेली हैं.
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस मैदान पर डेथ ओवर्स में 11.31 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं.
एम चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों का कब्रिस्तान माना जाता है. यहां ज्यादातर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. इस मैदान पर कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता है. हालांकि, इस बार यहां पिच पर काफी घास दिख रही है. ऐसे में पिच का बर्ताव कुछ अलग ही हो सकता है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर- यश दयाल
RCB vs PBKS Full Highlights: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब को हराया
आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है. 6 विकेट गिरने के बाद आरसीबी ने महिपाल लोमरोर को बैटिंग के लिए भेजा. उनकी यह चाल काम आ गई. दरअसल, 177 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी ने 16.2 ओवर में 130 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लगा रहा था कि पंजाब यह मैच जीत लेगी, लेकिन महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने तूफानी बैटिंग से बाज़ी पलट दी. कार्तिक 10 गेंद में 28 और लोमरोर 8 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. कार्तिक के बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं लोमरोर ने दो चौके और एक छक्का लगाया. वहीं विराट कोहली ने 49 गेंद में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन बनाए.
RCB vs PBKS Live Score: महिपाल लोमरोर ने पलटा पासा
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बैटिंग करने आए महिपाल लोमरोर ने एक बार फिर मैच का पासा पलट दिया है. 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह पर उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया. इस ओवर में कुल 13 रन आए. आरसीबी का स्कोर अब 6 विकेट पर 153 रन हो गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















