IPL 2021 MI vs DC : दिल्ली ने मुंबई को 6 विकेट से हराया, धवन-मिश्रा रहे जीत के हीरो
IPL 2021 MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया.

Background
IPL 2021 MI vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हारने के बाद मुंबई इंडियंस (MI) ने शानदार वापसी की और 2 जीत दर्ज की. आज मुंबई का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. मुंबई इंडियंस के लिये अच्छी बात ये है कि उसने अभी तक अपने सभी मुकाबले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले हैं. वह यहां कि पिच से अच्छे से परिचित होंगे. दूसरी ओर, दिल्ली ने चेन्नई में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला. उसके सारे मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में हुए हैं. हालांकि, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं. वह पिच के बारे में अधिक विचार नहीं कर रहे होंगे.
पिच रिपोर्ट
चेपॉक की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिये मददगार है. इस पिच पर स्पिनर को खेलना थोड़ा मुश्किल है. स्लो पिच के कारण आपको इस मैदान पर अधिक चौके छक्के देखने को नहीं मिलेंगे. हालांकि चेपाक पर हुए पिछले मुकाबले में आरीबी ने यहां पहले बैटिंग करते हुए 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया.
टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई और दिल्ली की टीमें आईपीएल में अब तक 28 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें से 16 बार मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 बार विजयी रही है. आंकड़ों के हिसाब से मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान &विकटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, लुकमान मेरीवाला/अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
IPL 2021 MI vs DC: दिल्ली ने मुंबई को 6 विकेट से हराया
IPL 2021 MI vs DC: 138 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले को इसी के साथ दिल्ली ने 6 विकेट से जीत लिया है. दिल्ली की तरफ से धवन ने शानदार बल्लेबाज की. वहीं अमित मिश्रा ने चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. ललित यादव ने 25 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए और शिमरोन हेटमेयर ने 079 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए.
IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली को जीत के लिये 06 गेंदों पर 5 रन चाहिए
IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: ललित यादव 25 गेंदों पर 22 रन और शिमरोन हेटमेयर 07 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बुमराह के इस ओवर में 10 रन आये.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















