कितने रुपये में आती है इंटरनेशनल क्रिकेट की पूरी किट? जानें पैड, ग्लव्स और बाकी सब सामान की कीमत
International Cricket Kit: इंटरनेशनल क्रिकेट में आपने बल्लेबाजों को हमेशा पूरी क्रिकेट पहने हुए मैदान पर देखा होगा. तो आइए जानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेटर की किट की कीमत कितनी होती है.
International Cricket Kit Price: क्रिकेट खेलने की शुरुआत बचपन के साथ होती है. बचपन में हल्की गेंद से क्रिकेट खेला जाता है. फिर लेवल बढ़ने के साथ क्रिकेट का खेल बदल जाता है. धीरे-धीरे लोग लेदर बॉल से खेलना शुरू कर देते हैं. लेदर बॉल क्रिकेट खेलने के लिए बल्लेबाज को किट की जरूरत होती है. बिल्कुल वैसी ही किट जैसी आपने विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर किसी और इंटरनेशनल बल्लेबाज को पहने हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने सोचा है अंतर्राष्ट्रीय लेवल की किट की कीमत क्या होती है?
वैसे तो किट में बहुत सारी चीजें शामिल होती है, लेकिन हम आपको उन्हीं चीजों की कीमत के बारे में बताएंगे जो ऊपर से नजर आती हैं. ऊपर से नजर आने वाली चीजों में बल्ला, ग्लव्स, पैड, हेलमेट, जूते और कुछ चीजें शामिल होती हैं.
बल्ला- क्रिकेट किट में बल्ला सबसे महंगा होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली जिस बल्ल से खेलते हैं उस बल्ले की कीमत 17 से 23 हजार के बीच हो सकती है. हालांकि प्राइज और ऊपर नीचे हो सकती है. बैट की प्राइज ग्रेन और लकड़ी की क्वालिटी पर निर्भर करता है.
ग्लव्स- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर खेलने वाले क्रिकेटर्स के ग्लव्स की कीमत करीब 2000 हजार रुपये से शुरू होती है. यह कीमत करीब 10,000 हजार रुपये तक जा सकती है.
पैड- क्रिकेटर्स दो तरह के पैड का इस्तेमाल करते हैं. एक पैड जो बाहर से दिखता है. यह पैड घुटने के थोड़ा ऊपर से शुरू होकर जूते तक जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पैड की कीमत करीब 3 हजार से 10 हजार रुपये के बीच हो सकती है. वहीं दूसरी तरह का पैड थाई पैड होता है, जो अंदर से थाई यानी पैर के ऊपरी हिस्से को प्रोटेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
हेलमेट- बल्लेबाज के लिए हेलमेट बहुत अहम होता है. बिना हेलमेट के खेलने से बल्लेबाज की जान जाने का भी खतरा होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलमेट की कीमत करीब 2500 से 5000 हजार के बीच हो सकती है.
जूते- अगर आप बगैर जूतों के प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने जाते हैं, तो शायद आपको वहां से वापस कर दिया जाए. जूते क्रिकेटर के लिए बहुत बुनियादी गियर होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के जूतों की कीमत करीब 3 से 8 हजार के बीच हो सकती है.
ये भी पढ़ें...
कभी रिंकू सिंह तो कभी आकाश दीप, फ्री में जो बल्ला देते हैं विराट कोहली, उसकी कितनी होती है कीमत?