एक्सप्लोरर
INDvsPAK: भारत-पाक महामुकाबले से पहले लंदन में आतंकी हमला, टीम इंडिया सुरक्षित

नई दिल्ली/लंदन: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है, लेकिन इससे पहले ही आतंकी हमले से लंदन एक बार फिर दहल गया है. एक के बाद एक तीन घटनाओं ने ब्रिटेन को हिला कर रखा दिया. पहली आतंकी घटना लंदन ब्रिज पर हुई, जहां एक सफेद रंग की वैन ने पैदल चलते लोगों को टक्कर मारी. इस घटना में कम से कम पांच लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने लंदन ब्रिज पर पहुंच कर हालात को संभाला ही था कि बरो मार्केट में चाकूबाजी की घटना हो गई. यहां पुलिस ने गोलियां भी चलाई हैं. कुछ देर में वैक्सोल एरिया में भी एक और हमले की घटना सामने आई है. आपको बता दें कि इन घटनाओं में चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने गई टीम इंडिया पूरी तरह सुरक्षित है. खबर है कि भारतीय टीम अपने होटल में है और वहां उनकी सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद है. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत आज अपना पहला मुकाबला खेलेगा. पाकिस्तान का भी ये मुकाबला पहला ही है. मैच भारतीय समयनुसार आज दोपहर 3 बजे शुरू होगा, लेकिन लंदन से आ रही खबरों के मुताबिक भारत-पाक के इस महामुकाबले पर बारिश का साया बना हुआ है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
















