रोहित शर्मा के शतक के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से रौंदा

भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच 124 रनों की साझेदारी हुई. अजिंक्य रहाणे 61 रन बनाकर नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए. जबकि रोहित शर्मा ने 125 रन बनाए. रोहित ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और पांच छक्के लगाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली 39 रनों का योगदान दिया.
आखिर में केदार जाधव (5) और मनीष पांडे (11) ने मिलकर टीम को तक पहुंचा दिया.
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के रनों पर लगाम लगा दिया. एरॉन फिंच 32 रन बनाए जबकि वॉर्नर 53 रन बनाकर आउट हो गए.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने कप्तान स्टीव स्मिथ एक बार से नाकाम रहे और और सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड और मार्कस स्टॉयनिश ने मिलकर टीम के स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया.
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई. भारत के लिए खतरनाक हो रही इस जोड़ी को आखिर में अक्षर पटेल ने तोड़ा. ट्रेविस हेड अक्षर पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में 42 रन पर बोल्ड हो गए. इसके बाद मार्कस स्टॉयनिश ने मोर्चा संभालने की कोशिश की लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 46 रनों पर चलता कर दिया.
भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल रहे और 10 ओवर में 38 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया. अक्षर के अलावा जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिला जबकि केदार जाधव, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला.
Source: IOCL

















