भारतीय खिलाड़ियों के वर्ल्ड इलेवन में शामिल नहीं होने से दुखी हैं शाहिद अफरीदी

फोटो: AFP
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने देश में इंटरनेशल क्रिकेट की वापसी का स्वागत किया है. अगले महीने पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज लौहार में खेली जाएगी. वर्ल्ड इलेवन की ओर से साउथ अफ्रीका के फाफ डूप्लेसी को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
पाकिस्तान में इंटरनेशल क्रिकेट की वापसी पर शाहिद अफरीदी ने अपनी खुशी जाहिर की लेकिन उन्हें एक बात का दुख भी हैं. दरअसल अफरीदी का मानना है कि वर्ल्ड इलेवन की ओर से भारतीय खिलाड़ियों को भी इस इवेंट में शामिल होना चाहिए.
अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, 'इस बात से खुशी हुई कि क्रिकेट को पाकिस्तान में वापस लाने के लिए पीसीबी और आईसीसी ने हाथ मिलाए. अगर भारतीय खिलाड़ी भी आते तो अच्छा होता.'
Really pleased that PCB- ICC have joined hands to bring cricket back home to Pak. Would 've been great to see some Indian players too
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 25, 2017
वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान के बीच 12, 13 और 15 सितंबर को लाहौर में तीन टी-20 मैच खेलेगी.
टीम:
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, अहमद शहजाद, बाबर आजम, शोएब मलिक, उमर अमिन, इमाद वसीम, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, अमीर यमीन, मोहम्मद आमिर, रुमन रईस, उस्मान खान, सोहेल खान
वर्ल्ड इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, जार्ज बेली, पॉल कोलिंगवुड, बेन कटिंग, ग्रांट इलियट, तमीम इकबाल, डेविड मिलर, टिम पेन, तिसारा परेरा, डेरेन सैमी, सैमुअल बद्री, मोर्ने मोर्कल और इमरान ताहीर.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















