Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला के निधन पर भावुक हुए शिखर धवन, भारतीय क्रिकेटर ने जो कहा जानकर इमोशनल हो जाएंगे
Shefali Jariwala Death: शनिवार को शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था. अब भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी भावुक प्रतिक्रिया दी है.

Shikhar Dhawan on Shefali Jariwala Death: शनिवार को जैसे ही शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सामने आई, तो फिल्म इंडस्ट्री से लेकर खेल जगत से जुड़े लोग भी चौंक गए. शेफाली सिर्फ 42 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं. उनके आकस्मिक निधन पर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी भावुक प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि शेफाली जरीवाला को 2000 के दशक की शुरुआत में रिलीज हुए 'कांटा लगा' गाने ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब पहचान दिलाई थी.
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया के माध्यम से संवेदना प्रकट करके लिखा, "शेफाली जरीवाला बहुत जल्दी दुनिया को छोड़कर चली गईं. आपकी लीगेसी हमारे दिलों और यादों में जिंदा रहेगी. इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं."
शेफाली जरीवाला 'कांटा लगा' गाने के बाद भी कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं. वो 'नच बलिये' और 'बूगी वूगी' जैसे रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वो बिग-बॉस 13 में भी कंटेस्टेंट बनी थीं, जिसमें उन्हें विजेता बनने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन आगे चलकर सिद्धार्थ शुक्ला ने उस सीजन को जीता था.
कैसे हुआ शेफाली जरीवाला का निधन
बताया गया कि 27 जून की रात शेफाली जरीवाला को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था. अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था, इस खबर से पूरा फिल्मी जगत हिल गया था.
Gone too soon, Shefali Jariwala.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 28, 2025
May your soul rest in peace.
My prayers go out for strength to her family. 🙏
शिखर धवन की बात करें तो उन्होंने अगस्त 2024 में अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. वो इंडियन प्रीमियर लीग से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 269 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें उनके नाम 10,867 रन हैं. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 24 शतक और 55 फिफ्टी भी लगाईं.
यह भी पढ़ें:
अब कभी टीम इंडिया नहीं चाहेगी ऋषभ पंत लगाएं शतक, वजह जान सिर पकड़ लेंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















