IND vs ENG: इंग्लैंड रवाना हुई भारतीय टीम, स्टाइलिश दिखा शुभमन गिल और बाकी प्लेयर्स का लुक
India Tour of England 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. भारत इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके लिए टीम शुक्रवार को रवाना हो गई है.

IND vs ENG Test Series 2025: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम आज सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई. मुंबई से रवाना हुई टीम ने नई किट पहनी हुई थी. रोहित-विराट के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में टीम की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी. इंग्लैंड में टीम 10 दिनों का ट्रेनिंग कैंप लगाएगी, एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेलेगी. पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होगा. केएल राहुल समेत कई खिलाड़ी पहले से इंग्लैंड में मौजूद हैं.
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह नहीं बना पाई. इसमें खिताबी भिड़ंत 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी. इंग्लैंड दौरा नए डब्ल्यूटीसी चक्र (WTC 2025-27) में टीम इंडिया की पहली सीरीज होगी.
England-bound & 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬! 👌👌#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/b3KBfHq9I4
— BCCI (@BCCI) June 5, 2025
पिछले साल भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हार गई थी, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी उसे शिकस्त झेलनी पड़ी. टेस्ट क्रिकेट में टीम का पिछला प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, और अब एक ऐसी टीम इंग्लैंड में हैं जिसमें कई युवा प्लेयर्स हैं. कप्तान शुभमन गिल के लिए भी कई चुनौतियां रहने वाली है. हालांकि इंग्लैंड रवाना होने से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में वो कॉन्फिडेंस दिखे.
— BCCI (@BCCI) June 5, 2025
मस्ती करते दिखे प्लेयर्स
इस दौरान कुलदीप यादव मस्ती करते हुए दिखे. कुलदीप की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई है. ऋषभ पंत की भी कैमरामैन से मजाकिया बातचीत वायरल हुई. जिसमें वो रोहित शर्मा को लेकर मजाक कर रहे हैं.
Question - where is Rohit Sharma?
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2025
Rishabh Pant - Rohit bhai Garden mein ghum rahe hain, unke Garden ki yaad to aayegi (He's enjoying in the Garden, will miss his Garden). 😂❤️pic.twitter.com/a5x4tlAeYq
भारतीय टेस्ट स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स, शोएब बशीर, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रुट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















