IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहला वनडे करवाया टाई, रोहित-दुबे का शानदार प्रदर्शन
India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया है. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अर्धशतक लगाया.

Background
India vs Sri Lanka Live Score: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. कोहली का श्रीलंका में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे कमाल दिखा सकते हैं. श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वे लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम पथुम निसंका को मौका दे सकती है.
कोहली श्रीलंका के लिए घातक साबित हो सकते हैं. उनका अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने कोलंबो में 10 पारियों में 644 रन बनाए हैं. इस दौरान चार शतक लगाए हैं. कोहली का 107.33 औसत रहा है. वे इस बार भी श्रीलंकाई गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं. वहीं दूसरी ओर सदीरा समरविक्रमा के लिए मोहम्मद सिराज घातक साबित हो सकते हैं. वे सिराज के सामने वनडे में दो बार आउट हो चुके हैं. लिहाजा कोहली और सिराज पहले वनडे में चमक सकते हैं.
श्रीलंकाई टीम के दो बड़े प्लेयर चोटिल हो गए हैं. दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. टीम को इसका नुकसान हो सकता है. श्रीलंकाई टीम पहले वनडे में निसंका और अविष्का फर्नांडो को ओपनिंग का मौका दे सकती है. वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. महीश थीक्षणा और अविथा फर्नांडो को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
भारत-श्रीलंका के मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, शिवम दुबे/रियान पराग, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद/अर्शदीप सिंह
श्रीलंका: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो
IND vs SL 1st ODI Live Score: टाई हुआ भारत-श्रीलंका वनडे, रोहित का अर्धशतक
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया है. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए. इस दौरान दुनिथ वेल्लालग ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. पथुम निसंका ने 56 रन बनाए. इस दौरान भारत की ओर से बॉलिंग करते हुए अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए.
भारत ने श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.5 ओवरों में ऑल आउट होने तक 230 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली. केएल राहुल 31 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर ने 33 रन बनाए. विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दुबे ने 25 रनों का योगदान दिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs SL 1st ODI Live Score: भारत को जीत के लिए 1 रन की जरूरत, शिवम दुबे आउट
मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत है. शिवम दुबे 25 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. भारत ने 47.4 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 230 रन बना लिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















