IND vs PAK Weather: भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी अच्छी खबर, सही समय पर शुरू होगा मुकाबला
IND vs PAK Weather Update: भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकल में एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पढ़िए लेटेस्ट वेदर अपडेट...

Background
IND vs PAK Weather Live Update: एशिया कप 2023 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है. यह मुकाबला कैंडी के पल्लेकल में खेला जाना है. एशिया कप का यह तीसरा मुकाबला है. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को हराया था. अब वह दूसरे मुकाबले में भारत के सामने मैदान में उतरेगी. इस मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश की संभावना है.
वेदर रिपोर्ट के मुताबिक पल्लेकल में शनिवार को दिन की शुरुआत में आसमान में बादल थे. दोपहर दो बजे तक यही स्थिति रहने की उम्मीद है. इसके बाद 3 बजे बारिश की संभावना है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की शुरुआत भी 3 बजे से ही होगा. अगर बारिश हुई तो मैच में देरी हो सकती है. शाम 4 बजे तक बारिश हुई तो रुक भी सकती है. इसके बाद शाम 6 बजे आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है. लेकिन रात में फिर से बारिश हो सकती है.
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया. पाकिस्तान ने इसे 238 रनों से जीता था. वहीं दूसरा मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया. इसे श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत लिया था. अब तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें लंबे वक्त के बाद मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी. इस मैच का विश्वभर के फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने पहले मैच में शतक लगाया था. उन्होंने 151 रनों की पारी खेली थी. बाबर ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इफ्तिखार अहमद 109 रन बनाकर नाबाद रहे थे. उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए थे. ये दोनों ही बल्लेबाज भारत के खिलाफ आक्रामक बैटिंग कर सकते हैं. टीम इंडिया का बॉलिंग लाइन-अप इनके खिलाफ विशेष प्लान के साथ मैदान पर उतर सकता है.
IND vs PAK: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. मुकाबला सही समय पर शुरू होगा. आप भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
भारत बनाम पाकिस्तान लाइव मैच के लिए यहां क्लिक करें
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs PAK Live: मैदान से हटाए गए कवर्स, जल्द हो सकता है टॉस
पल्लेकल में मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच दोपहर 3 बजे से मैच खेला जाना है. अगर बारिश नहीं हुई तो मुकाबला सही समय पर शुरू होगा. इसके लिए जल्द ही टॉस हो सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















