शोएब अख्तर और समी-मुश्ताक की बंपर पिटाई, एक भारतीय ने अकेले पूरे पाकिस्तान को था 'रुलाया'
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता लंबे अरसे से चली आ रही है. साल 2004 में हुए एक टेस्ट मैच में भारतीय प्लेयर ने पाक टीम की खटिया खड़ी कर दी थी.

India vs Pakistan Cricket: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे अरसे से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उनके बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला दिसंबर 2007 में खेला गया था. यहां हम आपको उस टेस्ट मैच की याद दिला रहे हैं, जब एक ही भारतीय खिलाड़ी ने पूरी पाकिस्तान टीम की खटिया खड़ी कर दी थी. शोएब अख्तर और मोहम्मद सामी जैसे पाक दिग्गज गेंदबाजों की भी जमकर कुटाई हुई थी.
एक भारतीय ने पूरी पाक टीम को रुलाया
यह बात है साल 2004 में खेली गई टेस्ट सीरीज की, जब मुल्तान में भारत-पाक सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला गया था. टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही थी, जहां सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के आगे पाक गेंदबाजों की रणनीतियां धरी की धरी रह गई थीं. ये वही मैच था जब वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सबसे पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.
मुल्तान में खेले गए इस मैच में सहवाग ने 375 गेंदों में 309 रन की पारी खेली थी. इस ऐतिहासिक पारी में उनके बल्ले से 39 चौके और 6 सिक्स निकले थे. इसी मैच में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर 336 रनों की पार्टनरशिप की थी. तेंदुलकर ने इस मैच में नाबाद 194 रन बनाए थे. सहवाग और तेंदुलकर की बदौलत भारत ने पहली पारी में 675 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला था.
अख्तर-सामी की खूब धुनाई
पाकिस्तान का गेंदबाजी लाइन-अप भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हो गया था. शोएब अख्तर और मोहम्मद सामी की स्पीड किसी काम न आई. एक तरफ शोएब अख्तर ने 32 ओवरों में 119 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. मोहम्मद सामी ने 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन 34 ओवरों में 110 रन भी लुटा दिए थे.
उन दिनों सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान टीम के सबसे घातक स्पिन गेंदबाजों में से एक हुआ करते थे, लेकिन उन्होंने बॉलिंग में दोहरा शतक ठोक डाला था. मुश्ताक ने 204 रन लुटाए थे. भारत ने इस मैच को पारी और 52 रनों के अंतर से जीता था.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 का सबसे बड़ा स्कैम, पंत-अय्यर और शमी हैं हिस्सा; 100 करोड़ से भी ज्यादा का घोटाला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















