22 पंडितों के जादू-टोने से पाकिस्तान के खिलाफ जीती टीम इंडिया, पाक मीडिया बौखलाया; दावा सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया है. इस हार के बाद जानिए पाक मीडिया ने बौखलाहट में कैसे-कैसे दावे किए हैं.

India vs Pakistan Champions Trophy: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद डाला है. यह हार पाक टीम और उसके फैंस के लिए निराश कर देने वाली इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. एक तरफ सरहद के उस पार लोग निराश दिखे, वहीं भारतीय फैंस ने जमकर पटाखे फोड़े. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान की हार पर चर्चा करते दिख रहे हैं. एक व्यक्ति ने तो यह दावा तक कर दिया कि टीम इंडिया ने कुछ जादू-टोना करके पाकिस्तान पर जीत प्राप्त की है.
पंडितों ने किया जादू-टोना!
इस पॉडकास्ट पर चर्चा के दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि भारतीय टीम ने अपने 22 पंडित दुबई स्टेडियम में भेजे थे. दावा किया गया कि पाकिस्तान के हर एक प्लेयर के लिए 2 पंडित रखे गए, जो जादू-टोना कर रहे थे. यह भी कहा गया कि टीम इंडिया इसी कारण पाकिस्तानी धरती पर नहीं आना चाहता था, क्योंकि वो यहां आते तो पंडितों को साथ नहीं ला पाते और इन्हीं 22 पंडितों के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने में परेशानी हुई.
इस पॉडकास्ट पर चर्चा यहीं नहीं रुकी. एक व्यक्ति ने अंदर की खबर का हवाला देकर कहा कि मैच होने से एक दिन पहले भारत ने मैदान पर 7 पंडित उतारे थे, तब तक भारतीय टीम मैदान पर नहीं पहुंची थी. ऐसा भी बोला गया कि पंडितों द्वारा किए गए जादू-टोने के बाद ही भारतीय टीम को मैदान पर लाया गया था.
सोशल मीडिया पर वायरल पाकिस्तान के किसी चैनल के इस शो को देखिए, पैनल डिस्कशन में ये पढ़े लिखे लोग टीम इंडिया की दुबई में पाकिस्तान की जीत को जादू टोना से मिली जीत बता रहे हैं!! इनके दिमाग में हार का तगड़ा झटका लगा है!!! #Indiapakistan pic.twitter.com/Kjjb2ctmVx
— Ratish Trivedi/रतीश त्रिवेदी (@RatishShivam) February 24, 2025
मैच से पूर्व हुआ था हवन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पूर्व भारत में जगह-जगह संतों ने हवन किया था. वाराणसी से लेकर अयोध्या में भी संतों ने टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया था. अंततः पाकिस्तान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. लगातार दो हार झेलने से पाक टीम पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के लिए अहम है बांग्लादेश-न्यूजीलैंड का मैच? सेमीफाइनल की उम्मीदों का अब यह है ताजा समीकरण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















