मैदान पर जमकर दहाड़े तिलक वर्मा, लेकिन पाकिस्तानियों से नहीं मिलाया हाथ; एशिया कप फाइनल में भी 'नो हैंडशेक'
India Wins Asia Cup 2025: एशिया कप फाइनल में तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए. जीत के बाद वह दुबई के मैदान पर शेर की तरह दहाड़े लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया.

तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के ख्वाबों को चकनाचूर कर दिया, नहीं तो 20 रनों पर 3 विकेट गिराकर पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी. तिलक ने सिर्फ अंधाधुंध बल्लेबाजी नहीं की, बल्कि सूझबूझ भरी पारी खेली. तिलक ने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. जीत के बाद वह दुबई के मैदान पर शेर की दहाड़े, लेकिन फाइनल होने के बावजूद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. ऐसा ही पहले दोनों मैचों में भी हुआ था.
तिलक वर्मा ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, उन्होंने क्या किसी भी भारतीय ने ऐसा नहीं किया. ये ग्रुप स्टेज के मुकाबले ही देखने को मिल गया था, जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था और पाकिस्तान ने इसे अपनी बेइज्जती समझा था. सुपर-4 में भी ऐसा ही हुआ और जिसकी संभावना थी वैसा ही फाइनल में भी हुआ. दोनों टीमों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ.
Rinku ne laga diya ek aur 𝐔𝐍𝐅𝐎𝐑𝐆𝐄𝐓𝐓𝐀𝐁𝐋𝐄 winning shot 💙
— Sony LIV (@SonyLIV) September 28, 2025
India are the champions of Asia 🙌
Watch #DPWORLDASIACUP2025 – on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#AsiaCup #INDvPAK pic.twitter.com/roiXkF1iqg
एशिया कप फाइनल मैच में क्या-कुछ हुआ?
जिस तरह पिछले दो मैच भारत ने पाकिस्तान को हराए थे, उससे लगा था कि फाइनल में भी ऐसा होगा लेकिन सलमान अली आगा की टीम ने कड़ी टक्कर दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी, साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमां ने 46 रन बनाए थे. लेकिन पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया, कहां पाकिस्तान टीम 2 विकेट पर 100 का आंकड़ा पार कर चुकी थी और फिर 146 पर ऑलआउट हो गई. कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए.
147 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज 20 रन पर पवेलियन लौट गए थे, अभिषेक शर्मा 5, शुभमन गिल 12 और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हुए, तब लगा कि भारत कहीं मैच हार न जाए. तब तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी की और फिर संजू (24) के आउट होने के बाद शिवम दुबे (33) के साथ 60 रनों की साझेदारी की. मैच विनिंग शॉट रिंकू सिंह ने लगाया, जो पूरे टूर्नामेंट में रिंकू की पहली गेंद थी. भारत ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया. ये टीम इंडिया का 9वां एशिया कप खिताब है. भारत ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया. ये टीम इंडिया का 9वां एशिया कप खिताब है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















