एक्सप्लोरर
दूसरे टी20 में मिली जीत के बाद विराट कोहली ने दिया बड़ा हिंट, तीसरे टी20 में ये हो सकता है टीम कॉम्बिनेशन
विराट ने कहा कि भारतीय गेंदबाज शानदार थे. शार्दुल के अलावा तकरीबन सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन लेंथ से गेंदबाजी की. इसमें रवींद्र जडेजा और बुमराह हमारे दो अहम गेंदबाज थे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम अब 2-0 से ये सीरीज लीड कर रही है. ऐसे में टीम इंडिया ने दोनों मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो सभी प्वांट्स कवर कर लिए हैं जिसकी जरूरत टीम इंडिया को थी. कप्तान कोहली ने उस प्लेइंग 11 को दूसरे टी20 में खिलाया था जिसे पहले टी20 में जगह मिली थी और ये टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है ऐसे में अब विराट तीसरे टी20 में भी इस टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं क्योंकि ये मैच सीरीज जीत के लिए अहम है. न्यूजीलैंड इस मैच में जरूर वापसी करने की कोशिश करेगा ऐसे में टीम इंडिया को चैलेंज देना होगा. हैमिल्टन का मैदान ऑकलैंड के मैदान से थोड़ा बेहतर है और ग्राउंड भी बड़ा है. इसलिए इस मैदान पर गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. विराट ने कहा कि भारतीय गेंदबाज शानदार थे. शार्दुल के अलावा तकरीबन सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन लेंथ से गेंदबाजी की. इसमें रवींद्र जडेजा और बुमराह हमारे दो अहम गेंदबाज थे. विराट ने कहा कि हम जो गेंदबाजी करना चाहते थे, हमारे गेंदबाजों ने ठीक वही किया. इसकी वजह से हम न्यूजीलैंड को इतने कम स्कोर पर रोक पाए. पिच काफी बेहतरीन थी जिसमें 160 रनों के ऊपर आसानी से बनाए जा सकते थे. कोहली इस मैच में काफी आत्विश्वास में लग रहे हैं लेकिन नवदीप सैनी को यहां इंतजार करना होगा ऐसे में ये देखना होगा कि शार्दुल की जगह तीसरे टी20 में किस गेंदबाज को खिलाया जाता है. मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो की जोड़ी लगातार भारत के गेंदबाजों को शुरूआती अटैक से ध्वस्त करते आ रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL
















