IND vs NZ राजकोट टी 20: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता,पहले बल्लेबाजी का फैसला
श्रेयस अय्यर के बाद अब सिरज करेंगे भारत के लिए डेब्यू

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले टी 20 में शानदार जीत दर्ज के बाद भारतीय जहां तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी तो वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश सीरीज में वापसी करने की होगी. कोहली पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे.
टीम इंडिया अगर दूसरे टी 20 में जीत दर्ज करती है तो वो आईसीसी रैंकिंग में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.
पिच पूरी तरह से सपाट है और बल्लेबाज यहां भी दिल्ली की तरह जमकर रन बरसा सकते हैं. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस का फायदा होगा जिससे बड़ा लक्ष्य भी आसान लगेगा.
A moment to cherish for young Mohammed Siraj as he makes his debut for India today #INDvNZ pic.twitter.com/0ttCZpLeoo
— BCCI (@BCCI) November 4, 2017
सीरीज का पहला मैच भारत के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था इसलिए दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना ही था ऐसे में कप्तान कोहली ने मोहम्मद सिराज को डेब्यू करने का मौका दिया है. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में खेले गए पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था लेकिन मैच की परिस्थिति के कारण उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
जीत की पटरी पर लौटने के लिए न्यूजीलैंड ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. टिम साउदी की जगह एडम मिल्ने और टॉम लैथम की जगह ग्लेन फिलिप्स को टीम में जगह दी है. एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर को टीम में जगह नहीं मिली है.
टीमें -
भारत - शिखर धवन, रोहित शर्मा,विराट कोहली (कप्तान),श्रेयस अय्यर,एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्डिक पंड्या, अक्षर पटेल,भुवनेश्वर कुमार,जसप्रित बूमराह, मोहम्मद सिराज, युज़वेन्द्र चहल
न्यूजीलैंड - मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, ग्लेन फिलिप्स ,हेनरी निकोल्स, कॉलिन डे ग्रैंडहॉम, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने , ईश सोढी
Source: IOCL

















