एक्सप्लोरर
IND vs NZ 1st Test: बारिश के कारण रोका गया पहले दिन का खेल, भारत की बेहद खराब बल्लेबाजी, 5 विकेट पर 122 रन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण खत्म हो चुका है. यहां टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं.

उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के जिम्मे यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम का भार आ गया क्योंकि गेंदबाजों के मुफीद परिस्थतियों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को सस्ते में समेट दिया. और अंत में बारिश के कारण पहले दिन के मैच को खत्म करना पड़ा. यहां टीम इंडिया ने अब 5 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं. क्रीज पर पंत और रहाणे जमे हुए हैं. चायकाल की घोषणा होने तक भारत ने अपने पांच विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बनाए ही हैं. रहाणे एक छोर पर 38 रन बनाकर खड़े हैं. उनके साथ ऋषभ पंत 10 रन बनाकर टिके हैं.
STUMPS!
There will be no further play on Day 1 due to rains #NZvIND pic.twitter.com/wFkbJeSNyA
— BCCI (@BCCI) February 21, 2020
रहाणे के अलावा कोई और बल्लेबाज चल सका तो वो थे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल. मयंक ने 84 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. दिन के पहले सत्र में टिके रहने वाले मयंक दूसरे सत्र में आउट हुए. ट्रेंट बाउल्ट की गेंद को पुल करने के प्रयास में वे काइल जेमिसन के हाथों लपके गए. मंयक 88 के कुल स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए. उनके बाद जेमिसन ने हनुमा विहारी (7) को 101 के कुल स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. इससे पहले, कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ टेस्ट में इससे उबर नहीं पाए. मेजबान टीम के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी की आउटस्विंगर पर वह अपने पैर नहीं चला पाए और बोल्ड हो गए. शॉ का विकेट 16 के कुल स्कोर पर गिरा और यह पूरे रन उन्होंने ने ही बनाए. यहां से फिर पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज जेमिसन ने टीम को दो बड़ी सफलताएं दिलाईं. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को सस्ते में आउट किया. जेमिसन ने पुजारा को 35 के कुल स्कोर पर विकेट के पीछे बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराया. पुजारा ने 42 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाए. जेमिसन ने ही कोहली को स्लिप पर खड़े अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रॉस टेलर के हाथों कैच कराया. जेमिसन द्वारा ऑफ स्टम्प के बाहर दी गई आउंटस्विंग पर कोहली ने ड्राइव का प्रयास किया लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर टेलर के हाथों में गई. कोहली ने सिर्फ दो रन बनाए. उनका विकेट 40 के कुल स्कोर पर गिरा. यहां से रहाणे और मयंक ने पहले सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया, लेकिन मयंक दूसरे सत्र में पवेलियन लौट लिए. उन्होंने रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. रहाणे अभी तक अपनी पारी में 122 गेंदों का सामना कर चुके हैं और चार चौके मारे चुके हैं. कीवी टीम के लिए जेमिसन ने तीन विकेट लिए हैं. बाउल्ट और साउदी को एक-एक सफलता मिली है. दोनों टीमें: भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL
















