IND vs AUS Live Score, 4th Test: पहले दिन बैकफुट पर भारत, खवाजा ने जड़ा शतक, ग्रीन ने भी खेली बेहतरीन पारी
India vs Australia 4th Test Score Live Updates: मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं.

Background
India vs Australia Live Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. उसने पहला और दूसरा मैच जीता था. लेकिन तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया था. भारत अहमदाबाद टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है.
भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट के लिए मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. भारत को इंदौर टेस्ट में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए कप्तान रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे. वहीं विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में रखा गया है. लेकिन वे अभी तक बैटिंग में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ईशान किशन को मौका मिलने की संभावना कम है. भारत तीन स्पिनर्स और दो फास्ट बॉलर्स के साथ मैदान में उतर सकता है.
अगर अहमदाबाद में अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. साल 2021 से अभी तक यहां खेले गए दो टेस्ट मैचों में स्पिनर्स को 48 विकेट मिले हैं. जबकि तेज गेंदबाजों को 11 विकेट ही मिले हैं. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी अब तक कमाल का प्रदर्शन करती रही है. लेकिन पिछले मैच में ये कुछ खास नहीं कर सके थे. भारत को आखिरी टेस्ट में अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन
IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन
मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट गंवाकर 255 रन बना लिए हैं. खवाजा 104 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि ग्रीन भी 49 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए एक छोर पर मजबूती के साथ डटे हुए हैं. भारत की ओर से शमी को दो विकेट मिले, जबकि अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला. दूसरे दिन का खेल शुक्रवार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.
खवाजा का शतक पूरा हुआ
खवाजा ने दिन के आखिरी ओवर में शतक पूरा कर लिया है. शमी को चौका लगाकर खवाजा ने अपना शतक पूरा किया है. इस पूरी सीरीज के दौरान ही खवाजा बेहतरीन टच में दिखाई दे रहे थे. हालांकि इस मैच में वह बड़ी पारी खेलने में भी कामयाब हो गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















