India Squad: इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, सामने आया हैरान करने वाला अपडेट
IND vs ENG 2025: भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद स्क्वाड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

India Squad for England Series 2025: भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा (India Tour of England 2025) 20 जून से शुरू होने वाला है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज करीब एक महीने की दूरी पर है, फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट के कारण ओपेनिंग और नंबर-4 बल्लेबाज की जगह खाली हो गई है. अब एक मीडिया रिपोर्ट में श्रेयस अय्यर को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है.
द टेलीग्राफ में छपी एक रिपोर्ट अनुसार बहुत कम चांस हैं कि बीसीसीआई, इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को लेकर जाएगी. टेलीग्राफ के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया कि भारतीय टीम अगर घरेलू सीरीज खेल रही होती तो अय्यर को टीम में जगह मिल जाती, लेकिन विदेशी दौरे पर उन्हें शायद टीम इंडिया में जगह ना मिले.
नहीं जीत पाए हैं सेलेक्टर्स का भरोसा
इसी सूत्र ने बताया कि BCCI के अंदर यह मानना है कि श्रेयस अय्यर को अभी अपने रेड बॉल गेम पर थोड़ा और काम करने की जरूरत है. अय्यर व्हाइट बॉल मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे.
यह भी बताया गया कि शॉर्ट गेंद ही अकेली मुसीबत नहीं है बल्कि इंग्लैंड में गेंद में स्विंग और मूवमेंट भी देखने को मिलेगी, जिससे गेंद को खाली छोड़ने की कला आनी चाहिए. सूत्र ने बताया कि इंग्लैंड में गेंद को छोड़ना आना बहुत जरूरी होता है.
इसी रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य BCCI ऑफिशियल ने कहा, "श्रेयस अय्यर प्राकृतिक रूप से आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और जल्दी रन बनाने का प्रयास करते हैं. इसलिए गेंद को हिट करने और ना करने के बीच फैसला उनके लिए मुश्किल हो सकता है." श्रेयस को स्क्वाड में जगह ना मिलने के पीछे यह एक मुख्य कारण हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL


















