IND vs ENG: इंग्लैंड टूर पर नहीं जाएंगे शुभमन गिल? ये रही सबसे बड़ी वजह; जानें क्या है पूरा सच
India Squad For England Series: शुभमन गिल इंग्लैंड टूर पर नहीं जाएंगे? भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होने वाला है.

Shubman Gill Test Captain: IPL 2025 के समाप्त होने के करीब 2 सप्ताह बाद ही भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू हो जाएगा. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं, यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी. एक तरफ अटकलें हैं कि शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे. आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि जिस खिलाड़ी को नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा हो, वही स्क्वाड से ड्रॉप हो जाए? यहां जानिए क्या है इस मामले की सच्चाई.
इंग्लैंड टूर पर नहीं जाएंगे शुभमन गिल?
टीम इंडिया की इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले इंडिया-ए टीम भी इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. इंडिया-ए को इंग्लैंड लायंस के साथ 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने हैं. BCCI, इस टूर के लिए इंडिया-ए के स्क्वाड की घोषणा कर चुका है, लेकिन इसमें दूर-दूर तक शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं है. इंडिया-ए की टीम में यशस्वी जायसवाल, नितीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे नामी खिलाड़ी शामिल हैं.
यह बात सच है कि शुभमन गिल इंडिया-ए में शामिल बाकी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड टूर पर नहीं जाएंगे, लेकिन वो इंग्लैंड लायंस के साथ पहला नहीं बल्कि दूसरा मैच खेलते हुए दिखेंगे. दरअसल इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लायंस पहला मैच 30 मई से शुरू होगा, लेकिन इसी दौरान IPL 2025 में प्लेऑफ के मैच भी 29 मई से शुरू हो चुके होंगे. इस कारण शुभमन गिल के साथ-साथ साई सुदर्शन भी पहला फर्स्ट-क्लास मैच नहीं खेल पाएंगे.
दूसरे मैच से जुड़ेंगे
शुभमन गिल 6 जून से शुरू होने वाले दूसरे इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लायंस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. उनके साथ साई सुदर्शन भी दूसरे मैच से इंडिया-ए टीम से जुड़ेंगे. ये दोनों IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 600 से अधिक रन बना चुके हैं. चूंकि गुजरात प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, इसलिए उनके लिए पहला मैच खेल पाना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें:
MI VS DC: मुंबई से हारी दिल्ली, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड; IPL के 18 सीजन में पहली बार हुआ ऐसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















