भारत ने पहले टेस्ट से सीखा सबक, बल्ला लेकर मैदान पर उतरे बॉलर्स, इंग्लैंड के खिलाफ करेंगे कमाल?
Indian Bowlers Batting Practice: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय गेंदबाज हाथ में बल्ला लिए नजर आ रहे हैं और बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Indian Bowlers Batting Practice In England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है, जिसका दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 2 जुलाई से भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. भारत को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में दोनों पारियों में मिलाकर भारत की तरफ से पांच शतक लगे थे. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया था. वहीं दूसरी पारी में पंत के साथ केएल राहुल के बल्ले से भी सेंचुरी आई. इसके बावजूद टीम इंडिया को लीड्स में हार का सामना करना पड़ा.
भारत के लीड्स टेस्ट में हार की वजह कहीं-न-कहीं भारत के पीछे के बल्लेबाजों का जल्दी आउट हो जाना है. भारत ने पहली पारी में 41 रनों के अंदर छह विकेट गंवा दिए थे. वहीं दूसरी पारी में भी भारत के छह बल्लेबाज 31 रनों के अंदर आउट हो गए. इसलिए भारत ने दूसरे टेस्ट से पहले लास्ट बैटिंग ऑर्डर को मजबूत करने के लिए नया तरीका अपनाया है.
बल्ले के साथ मैदान पर भारतीय गेंदबाज
भारत को पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अब बैटिंग प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. एजबेस्टन में होने वाले मैच से पहले जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा समेत तमाम बॉलर्स मैदान पर बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान सिराज ने कहा कि जितना हो सके वो बल्ले से भी टीम के लिए कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहते हैं.
आकाशदीप ने कहा कि हमारी जिस नंबर पर बैटिंग आती है, वो काफी इंपोर्टेंट पोजिशन होती है. इसमें या तो आपको बल्लेबाज के साथ बैटिंग करनी होती है या फिर आपके करने के लिए कुछ नहीं रह जाता या फिर मैच फंसा होता है'. आकाशदीप ने आगे कहा कि 'मैं हमेशा ही अपने ऊपर 20 से 40 रन बनाने का प्रेशर अपने ऊपर डालता हूं'.
𝗛𝗮𝗿𝗱𝘄𝗼𝗿𝗸 𝗡𝗲𝘃𝗲𝗿 𝗦𝘁𝗼𝗽𝘀! 👌
— BCCI (@BCCI) July 1, 2025
Bowlers day out with the bat in #TeamIndia nets 👍 👍#ENGvIND pic.twitter.com/gBaCRspa7R
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















