भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द, BCCI ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या है बड़ी वजह?
India Bangladesh Tour Postponed: भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने अगस्त में वनडे और टी20 सीरीज होनी थी, जिसे बीसीसीआई ने स्थगित कर दिया है. BCCI ने ये फैसला क्यों लिया, यहां जानिए.

India vs Bangladesh: भारतीय टीम अब बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जाएगी. भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में व्हाइट-बॉल सीरीज होनी थी, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के इस दौरे को रद्द कर दिया है. BCCI से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश के बीच ये सीरीज बाद में खेली जाएगी. हालांकि इस सीरीज के लिए नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
Rescheduling of India’s white-ball Tour of Bangladesh.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/qaOWJBgJdu
टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा रद्द
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है. बीसीसीआई ने मीडिया एडवाइजरी जारी करके इस बात की जानकारी दी है. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज को पूरे एक साल के लिए टाल दिया गया है. ये सीरीज पहले अगस्त 2025 में होने वाली थी, जो कि अब सितंबर 2026 तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
क्यों रद्द हुआ भारत का बांग्लादेश दौरा
भारत और बांग्लादेश के बीच इस सीरीज के रद्द होने के पीछे की वजह दोनों टीमों का टाइट शेड्यूल बताया जा रहा है. लेकिन दोनों देशों के बीच के रिश्ते भी इस सीरीज के स्थगित होने की वजह हो सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई ने किसी और वजह के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.
विराट-रोहित के लिए करना होगा लंबा इंतजार
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 के साथ ही टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं. लेकिन विराट-रोहित के फैंस को अपने फेवरेट खिलाड़ियों को वापस मैदान पर देखने के लिए बांग्लादेश सीरीज का इंतजार था, लेकिन अब ये सीरीज भी रद्द हो गई है.
यह भी पढ़ें
बुरी तरह बौखला गए बेन स्टोक्स, बीच मैदान में अंपायर से तीखी नोंक-झोंक; यहां समझें पूरा विवाद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















