IND-W vs AUS-W: तीसरी बार ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा; जेमिमा रोड्रिगेज चमकीं
IND-W vs AUS-W: भारतीय टीम 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने 339 रन चेज़ कर इतिहास रच दिया.
LIVE

Background
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
महिला विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई थी, जिसमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. भारतीय टीम ये सीरीज हार गई, लेकिन एक मैच ऐसा भी रहा, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की. भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से हराया था. वहीं अगर टीम इंडिया आज वर्ल्ड कप में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, तब सीधे फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज बुधवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के DY Patil स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इससे ठीक आधे घंटे पहले दोपहर 2:30 बजे इस सेमीफाइनल मुकाबले का टॉस होगा.
किस टीवी चैनल पर होगी सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग?
वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के ब्रॉकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच भी स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाया जाएगा.
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें लाइव मैच?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी. इसके साथ Jio Hotstar की वेबसाइट पर भी ये मैच लाइव देख सकते हैं.
सेमीफाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरलीन देओल/अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका ठाकुर.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- एलिसा हेली (कप्तान/विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग और मेगन स्कुट.
INDW vs AUSW Semi Final Highlights: सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
भारत ने 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. भारतीय टीम ने 339 रनों का टारगेट चेज़ कर इतिहास रच दिया. भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने नाबाद 127 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रनों की शानदार पारी खेली. भारतीय टीम तीसरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.
IND W vs AUS W Semifinal Live Score: 5 ओवर में चाहिए 34 रन
भारत को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए अब 5 ओवर में सिर्फ 34 रन बनाने हैं. रोड्रीगेज 110 रन बनाकर खेल रही हैं, दूसरे छोर पर रिचा घोष ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 13 गेंद में 24 रन बना लिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















