IPL Auction 2022 हुआ खत्म तो Kolkata पहुंचे Team India के खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाएगी टी20 सीरीज
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी कोलकाता पहुंच गए हैं.

India vs West Indies Kolkata T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद अब 16 फरवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाफ कोलकाता पहुंच गए हैं. हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन 2022 के बाद अधिकतर खिलाड़ियों मनोबल बढ़ा होगा, क्यों कि अधिकतर खिलाड़ियों को ऑक्शन में अच्छी रकम मिली है.
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोलकाता पहुंचने के बाद एक वीडियो शेयर किया है. इसमें खिलाड़ियों के अहमदाबाद से निकलने से लेकर कोलकाता पहुंचने तक का सफर दिखाया गया है. इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया है. इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. इसे कई यूजर्स ने रीट्वीट भी किया है.
Thank you, Ahmedabad! 👍 👏
— BCCI (@BCCI) February 14, 2022
Hello, Kolkata! 👋 👋#TeamIndia | #INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/A2Me4sfiiz
बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया था. इस सीरीज में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. जबकि वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर बढ़िया खेले. उन्हें आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा. होल्डर का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था. जबकि वे 8.75 करोड़ में खरीदे गए.
Source: IOCL


















