(Source: ECI | ABP NEWS)
IND vs WI 2nd Test Day 3 Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म, जॉन कैंपबेल और शाई होप ने पलटी बाजी; आखिरी सेशन में कोई विकेट नहीं गिरा
IND vs WI 2nd Test Day 3: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो गया है. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 173 रन है.
LIVE

Background
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज रविवार को टेस्ट का तीसरा दिन है. दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 518 रनों पर घोषित की थी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर 140 रन बना लिए थे. तीसरे दिन के दूसरे सेशन में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर समाप्त हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत ने 270 रनों की बढ़त बनाई. भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन दिया, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी चल रही है.
भारत की पहली पारी में यशस्वी और गिल ने जड़े शतक
टॉस जीतकर शुभमन गिल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट लिए 58 रनों की साझेदारी की, राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद यशस्वी ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की. यशस्वी ने पहले दिन शतक जड़ा, सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल अपने दोहरे शतक से चूक गए, गिल के साथ तालमेल की कमी की वजह से वह रन आउट हो गए. उन्होंने 175 रन बनाए.
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान 5वां टेस्ट शतक जड़ा, वह 129 रनों पर नाबाद रहे. नितीश कुमार रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए. जुरेल के विकेट के साथ ही टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518 रनों पर घोषित कर दी.
रवींद्र जडेजा के कहर से बच नहीं पाई वेस्टइंडीज
दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी शुरू हुई, भारत को पहली सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई. उन्होंने जॉन कैंपबेल (10) को आटवून ओवर में कैच आउट कराया. सुदर्शन ने एक कमाल का कैच पकड़ा था. इसके बाद तेजनारायण चंद्रपॉल (34) और एलिक अथानाज़ (41) के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई, इसे भी जडेजा ने तोड़ा. जडेजा ने तेजनारायण को आउट करने के बाद कप्तान रॉस्टन चेज़ को शून्य पर पवेलियन भेजा.
तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर अपना फाइव विकेट हॉल किया. वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद टीम इंडिया ने मेहमान टीम को फॉलो-ऑन दिया. पहली पारी में भारत ने 270 रनों की बढ़त हासिल की.
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनाज़, शाई होप, केवोन इमलाच (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स.
IND vs WI 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म
आज का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 173 रन बना लिए हैं. एक समय ऐसा लग रहा था कि आज भी भारत यह मैच जीत लेगा, लेकिन जॉन कैंपबेल 87 और शाई होप 66 ने 138 रनों की साझेदारी कर बाजी पलट दी. हालांकि, अभी वेस्टइंडीज पर पारी से हार का खतरा टला नहीं है. कैरेबियाई टीम अब भी 97 रन पीछे है. दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया.
भारत ने पहली पारी 518 रनों पर घोषित की थी. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 248 रनों पर ऑलआउट हुई. भारत ने कैरेबियाई टीम को फॉलोऑन दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज ने सिर्फ 14 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कैंपबेल ने 145 गेंद में 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 87 रन बना डाले. वहीं शाई होप ने 103 गेंद में 66 रन बनाए. उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले. स्टम्प्स के समय दोनों नाबाद लौटे.
IND vs WI 2nd Test Day 3 Live Score: वेस्टइंडीज का स्कोर 163/2
दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम का स्कोर दो विकेट पर 163 रन हो गया है. जॉन कैंपबेल 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 83 रनों पर हैं. शाई होप 62 रन पर हैं. वह 8 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. दोनों के बीच 128 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वेस्टइंडीज अभी भारत से 107 रन पीछे है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















