IND vs WI 1st Test Day 1 Stumps: भारत के नाम रहा अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन, बुमराह-सिराज के 'आतंक' के बाद केएल राहुल चमके
IND vs WI 1st Test Day 1 Stumps: अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज के 162 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं.
LIVE

Background
भारत बनाम वेस्टइंडीज 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से हो गया है. पहला टेस्ट नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बतौर कप्तान शुभमन गिल की ये पहली घरेलू टेस्ट सीरीज है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया 2 तेज और 3 स्पिनर्स के साथ खेल रही है.
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट की प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेट कीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जायडेन सील्स.
टेस्ट में भारत बनाम वेस्टइंडीज हेड टू हेड का रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है. 100 में से 23 बार टीम इंडिया और 30 बार वेस्टइंडीज जीती है. दोनों के बीच 47 मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं. हालांकि पिछले 31 साल से वेस्टइंडीज की टीम भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. इस टीम ने 1994 में आखिरी बार भारत में कोई टेस्ट जीता था.
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट?
अहमदाबाद के इस स्टेडियम में काली और लाल मिट्टी की पिच हैं. भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा, जहां 4 मिमी तक घांस होने की उम्मीद है. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, क्योंकि सीम और स्विंग होने की संभावना है. इस स्टेडियम में पहली और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 350 है, यहां देखा गया है कि तीसरी और चौथी पारी में रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट स्क्वाड
भारत: देवदत्त पाडिक्कल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), नारायण जगदीसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज: एलिक एथनाज, ब्रैंडन किंग, जॉन कैंपबेल, केवलॉन एंडरसन, तेजनारायण चंद्रपॉल, जोहन लेयने, जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, रॉस्टन चेस (कप्तान), शाई होप (विकेट कीपर), तेविन इमलाच (विकेट कीपर), एंडरसन फिलिप, जायडेन सील्स, जेडिया ब्लेड्स, जोमेल वारिकन.
IND vs WI 1st Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया हावी; बैकफुट पर वेस्टइंडीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 162 रन ही बना सकी. इसके बाद टीम इंडिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स के समय केएल राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रनों पर नाबाद लौटे. इससे पहले यशस्वी जायसवाल 36 और साई सुदर्शन सात रनों पर आउट हुए. गेंदबाजी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3 और कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके.
IND vs WI 1st Test Live Score: भारत का स्कोर 117/2
केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ दिया है. वहीं टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 117 रन हो गया है. केएल राहुल 108 गेंद में 6 चौकों की मदद से 51 रन पर हैं. शुभमन गिल 30 गेंद में एक चौके के साथ 16 रन पर हैं. टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज से सिर्फ 45 रन पीछे है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















