IND vs SA: गायकवाड़-किशन ओपनिंग तो कार्तिक की वापसी, पंत की कप्तानी में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
India vs South Africa 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. केएल राहुल और कुलदीप यादव इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.
India vs South Africa 1st T20, India Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दिल्ली में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान नियुक्त गए केएल राहुल और लेग स्पिनर कुलदीप यादव चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब सवाल यह है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.
ऋषभ पंत को मिली कमान
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. हालांकि, राहुल के सीरीज से बाहर होने से टीम इंडिया ने सिर्फ अपना कप्तान ही नहीं बल्कि एक दमदार ओपनर भी खो दिया है.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर, चार नंबर पर ऋषभ पंत और पांच नंबर पर हार्दिक पांड्या का खेलना तय है. इसके बाद दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग संभालेंगे. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल के कंधो पर रहेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.
यह भी पढ़ें-
IND vs SA: दिल्ली की गर्मी से परेशान हैं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान, बोले- उम्मीद नहीं थी कि...