IND vs SA: आज लखनऊ में भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20, कौन मारेगी बाजी? मैच से पहले जानें किसकी होगी जीत?
IND vs SA 4th T20: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में चौथा टी20 मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. जानें इस मैच में किसकी जीत हो सकती है.

आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी. सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में आज सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी.
हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी?
टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 34 बार भिड़ी हैं. इस दौरान 20 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. वहीं 13 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 9 टी20 मैचों में सात बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है.
भारत दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 की मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखा रहा है. दक्षिण अफ्रीकी टीम लखनऊ के मैदान पर भारतीय टीम को कड़ी टक्कर जरूर दे सकती है, लेकिन जीत की ज्यादा संभावना भारत की है. यह कहना गलत नहीं होगा कि मुकाबला 60-40 का है.
इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
लखनऊ में शाम को ठंड और कोहरा छाने की संभावना है. मैच की शुरुआत में ही ओस पड़ सकती है. हालांकि, इस मैदान पर खेले गए हालिया टी20 मैचों में ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बने हैं. शुरुआत में नई गेंद से यहां तेज गेंदबाजों को स्विंग भी मिलती है. वहीं गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. ऐसे में एक बार फिर हमें लखनऊ में लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे/वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती
चौथे टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे और ओटनील बार्टमैन
Source: IOCL

















