IND vs PAK: दुबई में पाकिस्तान पिटा, भारत ने 6 विकेट से मारी बाज़ी; विराट ने मैच विनिंग शतक से लूटी महफिल
IND vs PAK Score, Dubai: भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने दुबई में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई. विराट कोहली ने मैच विनिंग शतक लगाया.

Background
IND vs PAK Score Live Updates Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह हाई वोल्टेज मैच होगा. इस मुकाबले का इंतजार भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ कई देशों के फैंस को है. टीम इंडिया का पाकिस्तान से आखिरी बार करीब 8 महीने पहले सामना हुआ था. ये दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2024 में भिड़ी थीं. अब एक बार फिर मैदान पर होगीं.
भारतीय टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने बतौर ओपनर शतक जड़ा था. रोहित शर्मा ने भी अहम पारी खेली थी. ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं. विराट कोहली नंबर तीन और श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. विकेटकीपर बैटर केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए आ सकते हैं.
शुभमन गिल भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 51 मैचों में 2688 रन बनाए हैं. गिल ने 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. गिल एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. शुभमन पाकिस्तान पर भारी पड़ सकते हैं.
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाक टीम दुबई में तेज गेंदबाजों की फौज के साथ मैदान पर उतर सकती है. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और इमाम-उल-हक ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम पारी खेली थी. हालांकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत-पाकिस्तान टीम -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान : बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान
IND vs PAK Full Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. भारत के लिए विराट कोहली 100 रनों पर नाबाद रहे. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है. पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद महज़ 241 रन ही बना सकी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.
IND vs PAK Live Score: जीत से चार कदम दूर भारत
भारत को जीत के लिए अब सिर्फ चार रन बनाने हैं. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 238 रन हो गया है. विराट कोहली 95 रन पर हैं. साथ में अक्षर पटेल दो रन पर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















