IND vs NZ Playing 11: टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं रोहित? न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा बड़ा बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. भारत का यह आखिरी ग्रुप मैच होगा.

India vs New Zealand Champions Trophy 2025: भारतीय टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. ये दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. अब आखिरी ग्रुप मैच खेलेंगी. इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव नजर आ सकता है. विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वे पूरी तरह से फिट हैं. रोहित शर्मा या शुभमन गिल को ब्रेक दिया जा सकता है.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अहम खबर सामने आयी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक रोहित की मांसपेशियों में खिंचाव है. वे चोट की वजह से परेशान हैं. रोहित इसी वजह से प्रैक्टिस के लिए भी नहीं पहुंचे थे. अगर रोहित फिट नहीं रहे तो उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग का मौका मिल सकता है.
भारत के बॉलिंग अटैक में भी हो सकता है बदलाव -
टीम इंडिया स्पिनर कुलदीप यादव को ब्रेक दे सकती है. कुलदीप ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था. उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है. हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. मोहम्मद शमी को भी आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिल सकता है. अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या की जगह भी लगभग तय है. श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें : India Next Match: भारत का न्यूजीलैंड से अगला मुकाबला, जानें कब और कहां खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का ये मैच
Source: IOCL
















