IND vs ENG 2nd Test Day 3 Stumps: बेहद मज़बूत स्थिति में पहुंचा इंडिया, 249 रनों की हुई कुल बढ़त
IND vs ENG 2nd Test LIVE Cricket Score Updates: इंडिया के पहली पारी में बनाए गए 329 रन के जवाब में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 134 रनों पर ढेर हो गया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. इंडिया की कुल बढ़त 249 रनों की हो गई है.
Background
IND Vs ENG Chennai Test Live Cricket Score Updates: चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन का खेल होगा. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए. पहले दिन के खेल का अंत होने तक रिषभ पंत 33 रन बनाकर नाबाद रहे.
पहले दिन की हाईलाइट हालांकि टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा का शतक रहा. रोहित शर्मा ने 161 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से निकाला. रोहित शर्मा को हालांकि रहाणे का भी अच्छा साथ मिला जिन्होंने 67 रन की पारी खेली.
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से ही लगातार अच्छा फॉर्म में दिख रहे शुभमन गिल जीरो पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद पुजारा और रोहित शर्मा के बीच 85 रन की पार्टनरशिप हुई.
लेकिन लीच ने पुजारा को पवेलियन भेजकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. विराट कोहली ने भी पहली पारी में निराश किया. मोईन अली की शानदार गेंद पर विराट कोहली बिना खाता खोले ही बोल्ड होकर पवेलियन वापस लौट गए.
इंडिया ने 86 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रहाणे और रोहित शर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी हुई. आखिरी सेशन में हालांकि इंग्लैंड वापसी करने में कामयाब रहा और उसने तीन विकेट चटकाएं. इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली और लीच को दो-दो विकेट मिले. स्टोन और रूट एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहा.
इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रन से जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसके लिए जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















