'ड्यूक्स बॉल' पर क्या है विवाद? जिसका भारत-इंग्लैंड टेस्ट में हो रहा इस्तेमाल; यहां समझें पूरा मामला
Dukes Ball Controversy: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गेंद को बार-बार बदले जाने की घटना सामने आई हैं. जानिए आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) का आगाज 20 जून से हुआ था. दो टेस्ट मैचों के बाद सीरीज एक-एक से बराबरी पर है, वहीं तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है. सीरीज को शुरू हुए करीब एक महीना होने वाला है, जिसमें अभी तक गेंद को लेकर खूब विवाद होता रहा है. बता दें कि इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैचों में 'ड्यूक्स बॉल' (Dukes Ball) का इस्तेमाल होता है. लॉर्ड्स टेस्ट (IND vs ENG Lord's Test) में भी यही गेंद इस्तेमाल हो रही है, जिसपर शुभमन गिल को भी गुस्सा आ गया था.
क्यों हो रहा विवाद?
सीरीज के पिछले दोनों मैचों में भी 'ड्यूक्स बॉल' चर्चा का केंद्र बनी रही है. जब नई गेंद हाथ में आई तो दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह कहर बरपाने लगे थे. बुमराह महज 14 गेंद के भीतर 3 विकेट चटका चुके थे, लेकिन उसके बाद पहले सेशन में भारतीय टीम कोई विकेट नहीं ले पाई. दरअसल 10.3 ओवर के बाद ही 'ड्यूक्स बॉल' अपनी शेप खोने लगी थी और 10.3 ओवरों के बाद ही गेंद बहुत पुरानी दिखाई देने लगी थी. इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी साल 2020 से इंग्लैंड में इस्तेमाल होने वाली गेंदों की आलोचना करते रहे हैं.
इस सीरीज में केवल भारत ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़ी भी 'ड्यूक्स बॉल' को लेकर शिकायत करते रहे हैं कि इस गेंद की शेप बहुत जल्दी बदल रही है. गेंद का सिर्फ आकार ही नहीं बल्कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल कह चुके हैं कि बॉल बहुत जल्दी नर्म पड़ रही है. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कह चुके हैं कि जो भी टीम इंग्लैंड आती है उसे गेंद के आकार से दिक्कत होने लगती है.
वहीं भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत निराशा में गेंद को मैदान पर भी पटक चुके हैं. उन्होंने भी नाराजगी जाहिर करके कहा कि यह 'ड्यूक्स बॉल' समय से पहले ही आकार बदल रही है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















