IND vs ENG 2nd Test Highlights: शुभमन गिल का शतक, जायसवाल-जडेजा ने भी अंग्रेजों के छुड़ाए पसीने; पहले दिन भारत ने बनाए 310 रन
IND vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार टॉस 3 बजे है, मैच 3:30 बजे से शुरू होगा.
LIVE

Background
IND vs ENG 2nd Test Score: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज में शुभमन गिल एंड टीम 0-1 से पिछड़ी हुई है, बर्मिंघम में जीतकर टीम इंडिया सीरीज को बराबर करना चाहेगी. जबकि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी. दूसरे टेस्ट में टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा सोमवार को ही कर दी थी, उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया है जबकि भारतीय टीम टॉस में ही प्लेइंग 11 लिस्ट जारी करेगी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम में आज कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, संभावना है कि 2 स्पिनर्स के साथ टीम उतरे.
कप्तान गिल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उनको लेकर हम टॉस से पहले ही अंतिम फैसला लेंगे. कई दिग्गज सलाह दे चुके हैं कि कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट में खिलाना चाहिए.
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच का मिजाज
अच्छी बात ये हैं कि बर्मिंघम में आज धूप खिली हुई है, बारिश की संभावना न के बराबर है. ऐसे में बल्लेबाजों को थोड़ा फायदा हो सकता है, हवाएं भी तेज नहीं चलेंगी, ये भी गेंदबाज के खिलाफ जा सकता है. ऐसे में आज पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहने की उम्मीद है.
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर IND vs ENG हेड टू हेड
एजबेस्टन में भारतीय क्रिकेट टीम आज तक कोई टेस्ट नहीं जीत पाई है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस ग्राउंड पर कुल 8 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें से 7 मैच मेजबान इंग्लैंड ने जीते हैं और 1 मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है.
IND vs ENG दूसरे टेस्ट का लाइव प्रसारण, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स और टाइमिंग डिटेल
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है. मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, टॉस आधे घंटे पहले 3 बजे होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
IND vs ENG 2nd Test Day1 Highlights: पहले दिन भारत 310/5
बर्मिंघम टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं. पहले दिन स्टंप्स तक शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद हैं, उनके साथ रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. गिल-जडेजा की पार्टनरशिप 99 रनों की हो गई है.
पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने भी 87 रनों का अहम योगदान दिया. केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं करुण नायर ने नंबर-3 पर खेलते हुए 31 रन बनाए.
IND vs ENG 2nd Test Score Live: शुभमन गिल का शतक
शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में शतक लगा दिया है. वो अब बतौर कप्तान अपने पहले दोनों टेस्ट मैचों में सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली विजय हजारे और सुनील गावस्कर ऐसा कर चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















