IND vs ENG Rain: भारत के लिए वरदान बन सकती है बारिश, मैच ड्रॉ होने पर भी मिलेगा फायदा; जानें कैसे
IND vs ENG Test: इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला था. मगर 40.5 ओवरों के खेल के बाद बारिश के कारण खेल रुक गया था.

IND vs ENG Day 5 Rain: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है. चौथी पारी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा था. पांचवें दिन की शुरुआत से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, वहीं 41वें ओवर के दौरान बारिश आ गई, जिसके कारण खेल रोकना पड़ा. बारिश के कारण अब तक हुए साढ़े चार दिनों के खेल पर पानी फिर सकता है, लेकिन यह बारिश भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हो सकती है, लेकिन कैसे?
बारिश बनेगी टीम इंडिया के लिए वरदान
लीड्स टेस्ट के मौजूदा हाल पर नजर दौड़ाएं तो इंग्लैंड टीम आसान जीत की ओर आगे बढ़ रही है. बारिश आने तक इंग्लिश टीम ने 40.5 ओवर के खेल में 181 रन बनाए. खेल रोके जाने के समय मेजबान इंग्लैंड क्लो 190 रनों की और जरूरत है और उसके सभी 10 विकेट बचे हुए हैं. खासतौर पर बेन डकेट ने शतक पूरा करने के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग शुरू की है, अगर उनका भारतीय गेंदबाजों के प्रति यही रवैया जारी रहा तो इंग्लैंड आसानी से जीत दर्ज कर सकती है.
अगर बारिश के कारण खेल रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया हार से तो बच ही जाएगी, साथ ही उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में 4 अंक भी मिल जाएंगे. बता दें कि WTC के नियमों के मुताबिक कोई मैच ड्रॉ रहने पर प्रत्येक टीम को चार-चार अंक मिलते हैं. वहीं टीम इंडिया को हार मिली तो उसे कोई अंक नहीं मिल पाएगा.
लीड्स के हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड के इतिहास पर नजर डालें तो यहां टेस्ट मैचों में 1948 के बाद कभी 400 से अधिक रनों टारगेट सफलतापूर्वक चेज नहीं हुआ है. वहीं लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा स्कोर 362 रन है, जो उसने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















