IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है.

India vs Bangladesh: मीरपुर (Mirpur) में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. उनका कहना है कि इस विकेट पर शुरुआती दिन बल्लेबाजों को मदद मिलेगी और बाद में स्पिनर्स हावी रहेंगे. बांग्लादेश ने इस टेस्ट के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. टीम इंडिया में भी एक बदलाव हुआ है.
फायदे में रहेगी बांग्ला टीम
शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच वास्तव में शुरुआत दिन बल्लेबाजों को मदद देती आई है. इसके बाद यहां स्पिनर्स धूम मचाते रहे हैं. यहां चौथी पारी में स्पिनर्स का सामना करना मुश्किल होता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनना बांग्लादेश के लिए फायदे का सौदा साबित होगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम में कुलदीप यादव को इस टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह भारतीय टीम ने जयदेव उनादकट को मौका दिया है. केएल राहुल का कहना है कि यहां की विकेट कनफ्यूज करने वाली है, विकेट पर घास है और ऐसे में उन्होंने एक स्पिनर की जगह तेज गेंदबाज को खिलाने का फैसला लिया है. उधर, बांग्लादेश की टीम में यासिर अली और इबादत की जगह मोमिनुल और तस्किन अहमद को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है.
टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
बांग्लादेश: नजमूल होसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल, मुशफिकुर रहमान, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, नुरुल हसन, महदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद.
यह भी पढ़ें...
IPL Mini Auction 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत, टारगेट पर होंगे ये खिलाड़ी
Source: IOCL
















