IND vs AUS 2nd Test Live Streaming: एडिलेड में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव
IND vs AUS 2nd Test Live Streaming And Telecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे.

IND vs AUS 2nd Test Live Streaming And Telecast In India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में 06 दिसंबर से खेला जाएगा. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा. इससे पहले पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. अब दूसरे टेस्ट में भी जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कि आप एडिलेड टेस्ट को कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट कहां होगा?
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
कब होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर, शुक्रवार से शुरू होगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी, जबकि टॉस आधे घंटे पहले नौ बजे से होगा.
भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को भारत में स्टार स्पोर्ट्स के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा.
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले को भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, नितीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज.
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने किया था स्लेज, अब मिचेल स्टार्क की प्रतिक्रिया जान चौंक जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















