एक्सप्लोरर
IND vs AUS: विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए यहां के 10 अहम आंकड़े
IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है.

डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy Cricket Stadium Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया ने पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज़ का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में 19 मार्च, रविवार को खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक कुल 9 एकदिवसिय मैच खेले जा चुके हैं. आइए जानते हैं इस मैदान के 10 अहम आंकड़े.
ऐसे हैं मैदान के आंकड़े
- विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 9 वनडे मैच खेले गए हैं.
- इस मैदान पर पहला वनडे मैच 2005 में खेला गया था. वहीं, आखिरी मैच 2019 में हुआ था.
- यहां होम साइड यानी टीम इंडिया ने 9 में से 7 मैच जीते हैं और एक गंवाया. वहीं, एक मैच टाई रहा है.
- इस मैदान पर बाद में बैटिंग करने वाली टीमे ने 5 मैच जीते और पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने कुल 3 मैच अपने नाम किए हैं.
- यहां टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रहती है. टॉस जीतने वाली टीम ने 7 मैच जीते हैं और सिर्फ एक मैच गंवाया है.
- इस मैदान पर टीम इंडिया ने 2019 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 387/5 रनों का हाई स्कोर बनाया था. वहीं, न्यूज़ीलैंड ने 2016 में 79 रनों का सबसे कम टोटल बनाया था.
- यहां रोहित शर्मा ने एक पारी में सबसे ज़्यादा 159 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 2019 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए यह स्कोर बनाया था.
- यहां अमित मिश्रा के नाम बेस्ट बॉलिंग फिगर दर्ज है. उन्होंने महज़ 18 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे. उन्होंने 2016 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था.
- यहां 292 रनों का सर्वश्रेष्ठ टोटल चेज किया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 2010 में इंडिया के खिलाफ खेलते हुए यह कारनामा किया था.
- यहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 265 रनों का औसत स्कोर बनता है.
ये भी पढे़ं...
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां देखें?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL

















