Wasim Akram ने बताया वह कोहली को कैसे आउट करते, बोले-'अगर विराट क्रीज पर नए होते, तो मैं...'
Wasim Akram Vs Virat Kohli: 'टू बी ऑनेस्ट' शो पर अकरम ने कहा, 'मुझे विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने में काफी आत्मविश्वास रहता अगर वह नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी करने के लिए आते.

India Vs Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) से पूछा गया कि विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ अगर उन्हें गेंदबाजी का मौका मिलता तो वह क्या करते. इस पर दिग्गज गेंदबाज ने बताया कि किस तरह से वह विराट को दबाव में डालते और उसका विकेट निकालते. एक शो में उन्होंने विराट कोहली को आउट करने की अपनी योजना के बारे में विस्तार से बताया.
मैं विराट पर अटैक करता
'टू बी ऑनेस्ट' शो पर अकरम ने कहा, 'मुझे विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने में काफी आत्मविश्वास रहता अगर वह नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी करने के लिए आते. विराट के 3 या चार नंबर पर आने का मतलब टीम के दो विकेट गिर चुके हैं. अगर वह क्रीज पर नए होते हैं, तो मैं अटैक करता. मैं गेंद को मिडिल स्टंप पर पिच कराता और फिर बाहर उनके करीब से की ओर स्विंग कराता. अगर यह काम नहीं करता तो मैं प्लान बी पर स्विच कर लेता.
प्लान बी को लागू करता
उन्होंने कहा कि मैं बाउंसर करता और फील्डर को डीप में रखता और फिर उसको पवेलियन भेज देता. इस तरह मैं लगातार प्रयास से कैसे भी विराट कोहली को आउट तो कर ही लेता. बता दें दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने पाकिस्तान की ओर से 104 टेस्ट और 356 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने दोनों प्रारूपों में 414 और 502 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...
Naseem Shah ने किया खुलासा, पाकिस्तान की तुलना में इंग्लैंड में क्लब स्तर पर सुविधाएं बेहतर
Virat Kohli के फॉर्म को लेकर चिंता में हैं कपिल देव, बताया क्यों है सवाल पूछने का हक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















