ICC Women's World Cup 2025: 20 साल की अनकैप्ड प्लेयर फातिमा वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल, PCB ने किया टीम का एलान
ICC Women's World Cup 2025 Pakistan Squad: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पीसीबी ने पाकिस्तान टीम का एलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम में 20 साल की अनकैप्ड प्लेयर इमान फातिमा को भी जगह मिली है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सितंबर से शुरू होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. सना फातिमा की कप्तानी वाली इस टीम में 20 साल की अनकैप्ड प्लेयर इमान फातिमा को जगह मिली है. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी.
आईसीसी विमेंस ओडीआई वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर के बीच भारत और श्रीलंका में होगा. पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी, वहीं अगर टीम फाइनल में पहुंची तो खिताबी भिड़ंत भी श्रीलंका के कोलंबो में होगी नहीं तो फाइनल भारत में ही होगा.
ICC महिला ओडीआई वर्ल्ड कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (उपकप्तान), आलिया रियाज, डायना बैग, इमान फातिमा, नशरा संधू, नतालिया परवेज, ओमइमा सोहैल, रामीन शमीम, सदफ शम्स, सादिया इकबाल, शैवाल जुल्फिकार, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज (विकेट कीपर), सईदा अरूब शाह.
इसी महीने इमान फातिमा को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
2004 में जन्मी 20 साल की इमान फातिमा दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं, जो गेंदबाजी भी कर सकती हैं. फातिमा ने इसी महीने आयरलैंड के खिलाफ 6 तारीख (अगस्त) को टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया था, जिसमें वह सिर्फ 4 रन बना पाई थी. इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 23 रन बनाए थे.
इमान फातिमा को पीसीबी ने इसी साल विमेंस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025-2026 में शामिल किया था. 20 वर्षीय इस खिलाड़ी को पीसीबी ने केटेगरी E में शामिल किया था, उनके साथ इस केटेगरी में शवाल जुल्फिकार थीं.
5 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले जाएंगे. पहले मुकाबले राउंड-रॉबिन में होंगे, यानी सभी टीमें अन्य टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी. इसमें सबसे चर्चित भारत बनाम पाकिस्तान मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद टॉप 4 टीमें नाकआउट स्टेज में प्रवेश करेंगी और अन्य 4 टीमें बाहर हो जाएंगी. 29 और 30 अक्टूबर को क्रमश पहला और दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इनकी विजेता टीम के बीच 2 नवंबर को फाइनल होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















