ICC की ताजा रैंकिंग में क्या है विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती का हाल, चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन का कितना हुआ फायदा
ICC Rankings Updates: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ है. जानिए विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती की स्थिति में क्या कुछ बदलाव हुआ है.

ICC ODI Ranking batsman 2025: बुधवार, 5 मार्च को आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. विराट कोहली ने इस मुकाबले में 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. उससे पहले मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की थी. वरुण चक्रवर्ती ने तो बहुत लंबी छलांग लगाई है, वह 143 पायदान ऊपर आ गए हैं.
आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना टॉप का स्थान बचाए रखा है. 791 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वह नंबर 1 ओडीआई बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा को 2 स्थान का नुकसान हुआ है, वह तीसरे स्थान से खिसककर पांचवे नंबर पर आ गए हैं. विराट कोहली ओडीआई बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान ऊपर आ गए हैं.
विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में फायदा
पाकिस्तान के खिलाफ 84 रनों की पारी खेलने का फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी हुआ है. वह पांचवे से चौथे नंबर पर आ गए हैं. अब उनके 747 रेटिंग पॉइंट्स हैं. रोहित शर्मा 747 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर आ गए हैं, वह पहले 3 नंबर पर थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 और पाकिस्तान के खिलाफ 45 रन बनाने वाले श्रेयस एयर टॉप 10 में चौथे भारतीय हैं. उनको भी रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है, वह 702 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 8वें स्थान पर हैं.
143 पायदान ऊपर आए वरुण चक्रवर्ती
स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक खेले 2 मैचों का सफर शानदार रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने ट्रैविस हेड समेत 2 बल्लेबाजों को आउट किया था. इसका उन्हें आईसीसी ओडीआई गेंदबाजी रैंकिंग में जबरजस्त फायदा हुआ है. वरुण चक्रवर्ती ने 143 पायदान ऊपर छलांग लगाई है, वह अब 96वें नंबर पर आ गए हैं.
मोहम्मद शमी को भी फायदा, कुलदीप यादव खिसके
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में 3 विकेट चटकाए थे, वह काफी किफायती भी रहे थे. वह ताजा रैंकिंग में टॉप 3 स्थान ऊपर आ गए हैं. वह अब 609 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 11वें स्थान पर हैं. जबकि कुलदीप यादव ताजा रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं. वह आईसीसी ओडीआई गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल एकलौते भारतीय हैं. वह अब 3 स्थान नीचे खिसककर 637 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं.
Source: IOCL

















